Bhojpuri Song :नीतू यादव की शानदार अदायगी के दिवाने हुए लोग, वायरल हुई Video
Bhojpuri Song:भोजपुरी एक्ट्रेस नीतू यादव के शानदार अदायगी से भरपूर एक और नया भोजपुरी लोकगीत ‘कटनिया’ आडियंस के बीच आ गया है। जिसे वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चौनल पर देखा जा सकता है। इस गाने की मेकिंग बहुत शानदार की गई है।
गाँव में खेत में गेहूँ की कटाई को लेकर बनाया गया यह लोकगीत देखने और सुनने में बहुत प्यारा लग रहा है। सिंगर अनुपमा यादव के सुर पर इस गाने में एक्ट्रेस नीतू यादव ने कमाल का परफॉर्मेंस किया है। उनका डांस मोमेंट देखते ही बनता है। उनके साथ कोरस डांसर को भी बहुत ही शानदार प्रेजेंट्स किया गया है।
इस गाने के वीडियो में दिखाया गया है कि युवा पत्नी नीतू यादव को उसका पति गेहूं की फसल की कटनी करने के लिए खेत में लेकर जाना चाहता है। तो वह कहती है कि ‘हमसे होई नाही गेहूँ के कटनिया, बलमजी बड़ा घाम लागाते३घाम लागाते बड़ी घाम लागाते३ कबो कइनी नाही नईहर में खटनिया, बलमजी बड़ा घाम लागाते३’संगीत जगत में अपनी सुरीली आवाज से करोड़ो दिलों पर राज कर रही सिंगर अनुपमा यादव का गाया है।
वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘कटनिया’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। सिंगर अनुपमा यादव की सुरीली आवाज पर नीतू यादव ने जोरदार देसी ठुमका लगाया है। गीतकार आशुतोष तिवारी के लिखे गीत को संगीतकार आर्या शर्मा ने मधुर संगीत दिया है। मिक्स मास्टर जीतू शर्मा ने किया है। वीडियो निर्देशक रवि पंडित, कोरियोग्राफर विशाल गुप्ता, एडीटर दीपक पंडित हैं। डीआई रोहित सिंह ने किया है। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।