Bhojpuri Video:सुहागरात की वीडियो हुआ लीक, पार की सारी हदें
Bhojpuri Video: भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की पॉपुलर एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) के साथ निरहुआ बेडरूम में सुहागरात मनाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ (Nirahua) और शुभी शर्मा का ये वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है।
भोजपुरी इंडस्ट्री के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ की एक झलक पाने के लिए लोग हमेशा बेताब रहते हैं। निरहुआ के चाहने वाले भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी है। निरहुआ इस समय फिल्मों में धमाल मचाने के साथ ही राजनीती की दुनिया में भी ढंका बजाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ के वीडियो सोशल मीडिया पर आये दिन वायरल होते रहते हैं।
इस समय भोजपुरी इंडस्ट्री (Bhojpuri Industry) की पॉपुलर एक्ट्रेस शुभी शर्मा (Shubhi Sharma) के साथ निरहुआ बेडरूम में सुहागरात मनाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ (Nirahua) और शुभी शर्मा का ये वीडियो यूट्यूब पर छाया हुआ है। वायरल हो रहे वीडियो में दोनों की केमिस्ट्री देखने लायक है। वीडियो में शुभी शर्मा अपनी हॉट अदाओं से निरहुआ को दीवाना बनाती हुईं नजर आ रही हैं।
निरहुआ और शुभी शर्मा के पुराने गाने आए दिन सोशल मीडिया पर बवाल मचा देते हैं। गाना ‘पल्ला में लगा के कड़ी’ (Palla Mein Laga Ke kadi) निरहुआ और शुभी शर्मा पर फिल्माया गया है। यह गाना फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है। निरहुआ और शुभी शर्मा एक दूसरे के साथ जमकर रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस गाने को ‘यशी फिल्म्स भोजपुरी’ (Yashi Films Bhojpuri) नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है। इस गाने को दर्शकों द्वारा बार-बार देखा जा रहा है।
यह गाना फिल्म ‘निरहुआ हिंदुस्तानी 3’ का है, इस फिल्म में निरहुआ और आम्रपाली दुबे के अलावा शुभी शर्मा अहम भूमिका निभाती हुईं नजर आई है। इस गाने में शुभी शर्मा पैसे की लालच में निरहुआ संग झूठी शादी करने के लिए भी राजी हो जाती है। आगे देखिये वीडियो में क्या होता है।
यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट
यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो