Dance : डांसर की अदायें देखकर दिवाने हुए लोग, वीडियो वायरल

Rachna Tiwari ki Dance Video : हरियाणवी डांसर का जोरदार डांस आए दिन इंटरनेट पर माहौल गर्म कर देता है। इस बीच रचना का एक डांस वीडियो इन दिनों खूब धमाल मचा रहा है क्योंकि वह लोगों के बीच अपने जबरदस्त ठुमकों से हंगामा कर रही हैं। अगर मोस्ट वांटेड डांसर्स की बात की जाए तो रचना तिवारी का नाम हो चुका है।
वहीं रचना के वीडियो फैंस खूब पसंद करते हैं और सीर्चिंग लिस्ट में भी होती है। हर बार यूट्यूब पर रचना तिवारी अपने लाउड डांस से फैंस का दिल जीत लेती हैं। उनकी पॉपुलैरिटी इतनी अधिक है किउनका हर वीडियो यूट्यूब पर खूब देखा जाता है।
इंटरनेट पर धमाल मचाने वाली रचना का एक वीडियो जिसमें वह नीले रंग का सूट पहनकर अपनी खूबसूरती दिखा रही हैं। इस वीडियो में रचना अपने डांस से स्टेज पर आग लगा रही हैं। वीडियो में रचना ‘खोल बटन मेरी कुर्ती का’ गाने पर कमरतोड़ परफॉरमेंस देकर फैन्स का दिल जीत लिया।
Dance Video:डांसर ने धमाकेदार किया डांस, वीडियो हुई वायरल
उनका ये डांस देख मौजूदा भीड़ दंग रह गई। बता दें कि इस वीडियो को डीजे एमएस ने यूट्यूब पर जुलाई 2018 में शेयर किया है। इस वीडियो पर अब तक 1 मिलियन से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं। इस बात में कोई दोराय नहीं है कि लोग रचना तिवारी के डांस के कितने दीवाने हैं। इस गाने को सोशल मीडिया पर भी जबरदस्त प्यार मिल रहा है और लोग तारीफ कर रहे हैं।