Dance Video : डांसर ने होठों पर फेरी ऐसी जीभ, बेकाबू हुए लोग

Neha Choudhary Dance Video आग की तरह फैलता नजर आ रहा है। इस वीडियो में डांसर टाइट फिटिंग के सूट में नजर आ रही हैं। जिसमें काफी खूबसूरत लग रही है। नेहा हरियाणवी गानें पर डांस पर स्टेज शो (Stage Dance) कर रही है और वो अपने इस डांस में गदर मचा रही हैं। साथ ही नेहा चौधरी के लटके-झटके देख वहां मौजूद लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं।

 
Neha Choudhary Dance Video

Photo Credit: youtube

Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Dance Video : नेहा चौधरी जब स्टेज पर जाती हैं वैसे ही लोगों के दिलों का तापमान बढ़ना शुरू हो जाता है। ये डांसर डांस (Dance Video) करते हुए इतने गजब के एक्सप्रेशन देती हैं, जिसे देख युवाओं से लेकर बुजुर्ग के भी पसीने छूटने लगते हैं । वहीं, नेहा चौधरी की फैन फॉलोइंग भी काफी ज्यादा है और वो अपने डांस का जलवा दिखा कर लोगों को अपना शिकार बना लेती हैं।


सूट सलवार में लगाए ठुमके

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक बार फिर नेहा चौधरी का डांस (Neha Choudhary Dance Video) आग की तरह फैलता नजर आ रहा है। इस वीडियो में डांसर टाइट फिटिंग के सूट में नजर आ रही हैं। जिसमें काफी खूबसूरत लग रही है। नेहा हरियाणवी गानें पर डांस पर स्टेज शो (Stage Dance) कर रही है और वो अपने इस डांस में गदर मचा रही हैं। साथ ही नेहा चौधरी के लटके-झटके देख वहां मौजूद लोग खूब इंजॉय कर रहे हैं।


नेहा ने होठों पर फेरी जीभ


इस डांस वीडियो में नेहा चौधरी (Neha Choudhary Dance Video Viral) होठों पर जीभ फेरती दिख रही है और लोगों के दिलों पर कहर ढ़हा रही है।  नेहा के इस डांस को अभी तक लाखों लोग देख चुके हैं।  ये पहली बार नहीं है जब नेहा चौधरी का वीडियो वायरल होता दिख रहा है। 

इससे पहले भी इस डांसर के कई वीडियो जमकर वायरल हुए हैं। सोशल मीडिया पर नेहा चौधरी को लाखों लोग फॉलो करते हैं। नेहा चौधरी ने बेहद कम समय में अपने डांस डांस के जरिये अपनी अलग पहचान बनाई है। आज नेहा के स्टेज शो में सपना की तहर ही भीड़ पहुंचती है।

From Around the web