Dance Video : गोरी नागौरी ने मटकाई पतली कमर, देखते रहे गये लोग

 
Gori Nagori Dance

Gori Nagori Dance Video :  राजस्थान की शकीरा गोरी नागोरी (Gori Nagori) धमाल मचाती हुईं नजर आ रही हैं। डांसर ‘बिग बॉस 16’ दर्शकों का खूब अच्छे तरीके से मनोरंजन करती हुईं नजर आ रही हैं। इस समय गोरी नागोरी के कई वीडियो सोशल मीडिया पर तबाही मचा रहे हैं।

एक वायरल हो रहे वीडियो में गोरी नागोरी बिग बॉस के घर में रैप सॉन्ग पर अपनी लचकदार कमर मटकाते हुए सबको हैरान करती हुईं नजर आ रही हैं। उनके डांस को देख बिग बॉस के घर में मौजूद कंटेस्टेंट्स हैरान हो गए हैं, सभी उनके डांस की तारीफ करने में लगा हुआ है।


वहीं, गोरी नागोरी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें में डांसर साजिद खान के गानों पर ठुमके लगाते नजर आ रही है। गोरी के इस वीडियो को दर्शकों द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। वीडियो में आप जैसा कि देख सकते हैं साजिद खान गोरी नागोरी को गांव की छोरी बताते हैं।

आपको बता दें कि हरियाणवी डांसर सपना चौधरी की तरह हीं गोरी नागोरी भी एक स्टेज डांसर हैं, लेकिन अपने मदहोश कर देने वाले डांस से उन्होंने इस रेश में सपना चौधरी को पीछे छोड़ दिया है। डांसर होने बोल्ड मूव्स के लिए जानी जाती हैं गोरी नागोरी के चाहने वालों की तादाद लगातार बढ़ती ही जा रही है।

From Around the web