Dance Video : रचना तिवारी के डांस विडियो ने मचाया धमाल
Rachana Tiwari viral dance : सोशल मीडिया पर कोई न कोई हरियाणवी डांस विडियो वायरल (Rachana Tiwari viral dance) होता ही रहता है। हाल ही में रचना तिवारी का एक डांस वायरल होता नजर आ रहा है। ये रचना तिवारी (Rachana Tiwari old dance video) का काफी पुराना डांस विडियो है।
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, Haryanvi Song हरियाणा में कई ऐसी डांसिंग क्वीन हैं जो सपना चौधरी के डांस को भी फेल करती नजर आ जाती हैं। इन्हीं में से रचना तिवारी भी हैं। रचना तिवारी (Rachana Tiwari leatest dance) अक्सर लोगों को अपने डांस की वजह से दीवाना बनाती नजर आ जाती हैं।
इनका हर एक डांस विडियो सोशल मीडिया पर धड़ल्ले से वायरल हो जाता है। हाल ही में इन्होंने 'बटन मेरी कुर्ती के' गाने पर डांस किया है। फैंस इनके डांस विडियो को बार-बार देख रहे हैं। वहीं विडियो को देख फैंस आहें भरते नजर आ रहे हैं।
सोशल मीडिया पर कोई न कोई हरियाणवी डांस विडियो वायरल (Rachana Tiwari viral dance) होता ही रहता है। हाल ही में रचना तिवारी का एक डांस वायरल होता नजर आ रहा है। ये रचना तिवारी (Rachana Tiwari old dance video) का काफी पुराना डांस विडियो है।
फैंस 'बटन मेरी कुर्ती के' गाने पर किए गए रचना तिवारी के डांस विडियो पर काफी प्यार बरसाते नजर आ रहे हैं। विडियो पर अभी तक लाखों लाइक और व्यूज आ चुके हैं। इस गाने पर रचना तिवारी ने काले रंग का सूट सलवार पहनकर डांस मूव्ज दिखाए हैं। इस लुक में वे काफी खूबसूरत लग रही हैं।
डांस विडियो में रचना तिवारी ने हरियाणवी गाने 'बटन मेरी कुर्ती के' (button meri kurti ke song) पर जबरदस्त डांस किया है। विडियो को देख बच्चे से लेकर बूड़े तक हर कोई इंजॉय करता नजर आ रहा है। वहीं विडियो के अंदर साफ पता चल रहा है कि उनका डांस देख भीड़ बेकाबू हो रही है। गाने (haryanvi song) ने अभी तक 4.5 मिलियन से भी ज्यादा व्यूज पार कर लिये है। वहीं इन व्यूज का सिलसिला लगातार बढ़ता नजर आ रहा है। फैंस इनके डांस की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
Published By: Sunil Singh