Dance Video : सपना चौधरी के देसी लुक देख दीवानी हुई पब्लिक, गजब का किया डांस

Sapna Chaudhary : हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की कमायाबी के किस्से पूरे दुनिया में सुने जाते हैं। जिनकी दुनिया फैन हैं जो भी एक बार इनके डांस को देख लें तो वह इनका जबरा फैन हो जाएं। देसी क्वीन ने ना सिर्फ हरियाणा बल्कि यूपी, पंजाब तक अपने टैलेंट से हर जगह जादू बिखेरा हुआ है। जब भी लोग सपना किसी शो के बारे में सुनते हैं तो वह उन्हें देखने के लिए अपने घर से दौड़े चले आते है।
 
Sapna Chaudhary

Photo Credit: jynews

Dance Video : वीडियो में सपना ने व्हाइट कलर का सूट सलवार पहना हुआ है। जिसमें वह बेहद सिंपल लुक के साथ बालों को लपेटे हुए नजर आ रही है। जहां उनकी सादगी भरी खूबसूरती दिल लूट रही है, तो वहीं उनके कमर की लचक दीवानों के दिलों में तूफान मचा रही है। और इन्हें देख सामने बैठी जनता खूब डांस कर रहे हैं।

हरियाणवी डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) की कमायाबी के किस्से पूरे दुनिया में सुने जाते हैं। जिनकी दुनिया फैन हैं जो भी एक बार इनके डांस को देख लें तो वह इनका जबरा फैन हो जाएं। देसी क्वीन ने ना सिर्फ हरियाणा बल्कि यूपी, पंजाब तक अपने टैलेंट से हर जगह जादू बिखेरा हुआ है। जब भी लोग सपना किसी शो के बारे में सुनते हैं तो वह उन्हें देखने के लिए अपने घर से दौड़े चले आते है।

यह भी पढ़ें:

निरहुआ को देखकर दिवानी हुई अक्षरा सिंह, वीडियो देखकर दंग रहे जायेंगे आप

 तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाने पर किया गजब का डांस, 10 लाख ने देखी Video

वहीं इन दिनों यूट्यूब पर धमाल मचा रहा इनका एक हरियाणवी गाना इन दिनों काफी ट्रेंड में है। जिसे इनके चाहने वाले खूब पसंद कर रहे है। दरअसल, सपना ने गाने तेरी आंख्या का यो काजल  (Teri Aankhya ka Yo Kajal)’ पर खूब ठुमकती हुई नजर आ रही है। वीडियो में सपना ने व्हाइट कलर का सूट सलवार पहना हुआ है। जिसमें वह बेहद सिंपल लुक के साथ बालों को लपेटे हुए नजर आ रही है। जहां उनकी सादगी भरी खूबसूरती दिल लूट रही है, तो वहीं उनके कमर की लचक दीवानों के दिलों में तूफान मचा रही है। और इन्हें देख सामने बैठी जनता खूब डांस कर रहे हैं।


वायरल हो रहे इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे सपना का डांस देख लोग खूब नाच रहे हैं और उनकी वीडियो भी बना रहे हैं। इतना ही नहीं सपना के जबरदस्त डांस स्टेप को देख लोगों पर खूब पैसा भी लुटा रहे हैं। इनका डांस सीखने के लिए सिर्फ आदमी ही नहीं कई औरतें और बच्चे भी दिखाई दे रहे हैं।

आप इस वीडियो को Trimurti Casettes यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इस वीडियो पर अभी तक 110 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। देसी क्वीन का ये डांस देख लोग उनकी खूब तारीफ भी कर रहे हैं।सपना चौधरी को हरियाणा की बेटी ही नहीं, वहां की आन-बान और शान मानी जाती हैं। जिन्होंने हरियाणवी रागिनी को दुनियाभर में पहचान दिलाई है। यही वजह है कि आज उनके फैंस  यूट्यूब पर उनके वीडियोज सर्च कर देखते रहते हैं। आज भी सपना एक बच्चें की मां होने के बावजूद इतनी जवान और एनर्जेटिक दिखती हैं, जिनके करोड़ों फैंस हैं।

यह भी पढ़ें:

 हरियाणवी गाने पर भाभी ने हरी साडी में किया जबरदस्त डांस

फिल्मी गाने पर मोनिका चौधरी ने रंग मंच में किया जोशीला डांस, देखे वीडियो

From Around the web