Dance Video Song : गोरी नागोरी की बलखाती अदाएं देख बेकाबू हुए पब्लिक

Dance Video Song : गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक अपना ही अलग जलवा है। जिनके लाखों करोड़ो फैंस मर मिटने को तैयार रहते हैं। गोरी भले ही पैदा राजस्‍थान के नागौर में हुई हैं, लेकिन पूरा हरियाणा उनका जबरा दीवाना है। सिर्फ हरियाणा ही नहीं, गोरी की देशभर में तगड़ी पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है।
 
Gori Nagori

Photo Credit: jynews

Dance Video Song : गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक अपना ही अलग जलवा है। जिनके लाखों करोड़ो फैंस मर मिटने को तैयार रहते हैं। गोरी भले ही पैदा राजस्‍थान के नागौर में हुई हैं, लेकिन पूरा हरियाणा उनका जबरा दीवाना है। सिर्फ हरियाणा ही नहीं, गोरी की देशभर में तगड़ी पॉपुलैरिटी देखने को मिलती है।

Highlights

गोरी नागोरी अब कभी भी कोई स्टेज डांस परफॉर्म करती हैं तो उनमें एक अलग तरह की फुर्ती सी देखने को मिलती है।

 गोरी नागोरी हरियाणवी गाने ‘घूंघरू’ (Ghungroo) पर एकदम झन्नाटेदार डांस करती हुई दिख रही है।

वीडियो में डांसर ने सफेद कलर की कुर्ती और लाल रंग की सलवार पहनी हुई है।


सपना चौधरी की तरह ‘बिग बॉस’ टीवी शो ने गोरी की किस्मत के दरवाजे खोल दिए। गोरी नागोरी अब कभी भी कोई स्टेज डांस परफॉर्म करती हैं तो उनमें एक अलग तरह की फुर्ती सी देखने को मिलती है। वहीं उनका एक डांस वीडियो काफी वायरल हो रहा हैं, जिसमें वह घनी बावरी होकर नाचती हुई दिखाई दे रही हैं।


 गोरी नागोरी हरियाणवी गाने ‘घूंघरू’ (Ghungroo) पर एकदम झन्नाटेदार डांस करती हुई दिख रही है। इस गाने को Harjeet Diwana ने अपनी आवाज में गाया है। जबकि इसके प्रह्लाद फगना ने लिखे हैं, जिसे दर्शको द्वारा खूब पसंद किया जा रहा हैं। वीडियो में डांसर ने सफेद कलर की कुर्ती और लाल रंग की सलवार पहनी हुई है। और अपने खुले बालों के साथ स्‍टेज पर खूब धमाल मचा रही हैं। गोरी की बलखाती अदाओं को देख लोग बेकाबू हुए जा रहे हैं।


हालांकि ये गाना काफी पुराना है लेकिन आज भी यूट्यूब पर ट्रैंड कर राजा है। आप दर्शक इस वीडियो को ‘T series Hariyanvi ‘ यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं जहां इसे शेयर किया गया है। ये स्टेज प्रोग्राम जींद के अन्‍ता गांव में श्री तेजाजी महाराज मेला का हैं जहां नागोरी ने अपनी ठुमकों से चार चांद लगा दिए है। गोरी नागोरी के इस नए डांस वीडियो को खबर लिखे जाने तक 14 हजार व्यूज मिल चुके हैं। जिसपर हजारों लाइक्स और कमेंट भी किए गए हैं। जहां गोरी के डांस जलवों की खूब तारीफें की जा रही हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

अक्षरा सिंह की अदाओं पर फिदा हुए खेसारी लाल यादव, गांव वालों के सामने पार की सारी हदें

 निरहुआ ने रूम का दरवाजा बंद करके खोल दी आम्रपाली दुबे की साड़ी, फिर हुआ ऐसा

From Around the web