फेमस होने के लिये डांसर ने लगाये हॉटनेस वाले ठुमके

Preeti Lathwal Danced की तो हरियाणा की इन डांसरों ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। आए दिन इनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Dance Video Viral) होता रहता है।  ऐसे में प्रीति लठवाल (Preeti Lathwal ) का एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है।
 
Preeti Lathwal Haryanvi Dance 12 oct 2024

Jagruk Youth News, 12 october 2024 : Preeti Lathwal Haryanvi Dance, अब सपना चौधरी की ही तरह कई और डांसर्स भी मैदान में आ गई हैं जो अपने ठुमकों से फैंस को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी रही हैं।  ऐसे में एक डांसर सपना चौधरी (Sapna Choudhary) को कड़ी टक्कर दे रही है। इस डांसर का नाम प्रीति लठवाल है। 

बात गोरी नागोरी की हो या प्रीति लठवाल (Preeti Lathwal Danced) की तो हरियाणा की इन डांसरों ने लोगों के बीच अपनी अलग पहचान बना ली है। आए दिन इनका कोई न कोई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल (Dance Video Viral) होता रहता है।  ऐसे में प्रीति लठवाल (Preeti Lathwal ) का एक वीडियो यूट्यूब पर तेजी से वायरल हो रहा है।


इस वायरल वीडियो में Preeti Lathwal  स्टैप पर कमरतोड़ डांस करती दिखाई दे रही हैं।  आपको बता दें कि इस वीडियो को अब तक यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिल चुके है । 

प्रीति ने लगाए एक से एक भारी भरकम ठुमके

इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि Preeti Lathwal स्टेज पर फिटिड सूट पहनकर डांस कर रही हैं।  इस दौरान उनके डांस मूव्स देखने लायक थे।  इस बात में कोई शक नहीं है कि प्रीति सूट में बहुत ही खूबसूरत लग रही थीं।  
उनका डांस देख आस-पास के लोग उनपर नोटों की बारिश करने लगे थे।  आपको बता दें कि प्रीति के इस डांस वीडियो को अब तक हजारों लोग देख चुके हैं। इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि लोगों को उनका डांस (Preeti Lathwal New Dance) किस कदर पसंद आ रहा है।

Edited By  Sunil Singh 

यह भी पढ़ें- 

Public holiday : कल से लगातार तीन दिन का अवकाश, बंद रहेंगे सभी स्कूल और बैंक

अगर आपके पास भी एक से ज्यादा बैंक अकाउंट तो जानें ले RBI का नया नियम

From Around the web