दयाबेन की वापसी हुई कंफर्म, इस शो में देंगी दिखाई

Dayaben News : ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो है.दयाबेन' या 'दया भाभी' का किरदार तो शो का सबसे पॉपुलर कैरेक्टर रहा है. हालांकि कई सालों से ये किरदार शो से गायब है. दरअसल तारक मेहता में 'दयाबेन' का रोल प्ले करने वाली टीवी एक्ट्रेस दिशा वकानी ने सिटकॉम से मैटरिनीटी ब्रेक लिया था. तब से फैंस उनकी शो में वापसी का इंतजार कर रहे हैं. वहीं लगता है कि फैंस की तारक मेहता में 'दयाबेन' को फिर से देखने की ख्वाहिश जल्द ही पूरी होने वाली है.
फेमस कॉमेडी शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा पीढ़ीगत अंतर को पाटने के लिए जाना जाता है, और फैमिली के सभी लोग इसे खुशी-खुशी एक साथ देखते है. हर साल तारक मेहता का उल्टा चश्मा स्टारडम की नई ऊंचाइयों पर पहुंचता है और जैसे ही शो ने पंद्रह साल पूरे किए इस शो के मेकर असित मोदी ने फैंस को गिफ्ट भी दे दिया. दरअसल असिल मोदी ने सभी की फेवरेट दिशा वकानी की शो में वापसी कंफर्म कर दी है. एक स्पेशल इवेंट में शो की खूबसूरत जर्नी का रिकैप दिखाया गया था उस दौरान असित मोदी ने दिशा वकानी के कमबैक की अनाउंसमेंट की.
असित मोदी ने इस दौरान कहा एक कलाकार जिसे कोई नहीं भूल सकता वह है 'दयाबेन', जिसका किरदार दिशा वकानी ने निभाया है।.उन्होंने खुलासा किया कि फैंस दिशा के शो में लौटने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इसके बाद उन्होंने वादा किया कि वह जल्द ही शो में वापसी करेंगी.हालांकि दिशा वकानी के टेलीविजन पर वापसी की खबरें और दावे छह साल से चल रहे हैं. लेकिन इस बार असित मोदी ने खुद इस बात को कंफर्म किया है. ऐसे में फैंस शो में एक बार फिर दयाबेन को देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं.
बता दें कि दिशा वकानी ने 24 नवंबर 2015 को बिजनेसमैन मयूर पाडिया से शादी की थी. इस कपल ने अरेंज मैरिज की थी. साल 2017 में दोनों ने एक बेटी का वेलकम किया था. इसके बाद एक्ट्रेस ने मैटरनिटी लीव ले ली थी. बाद में 2022 में दिशा ने अपने दूसरे बच्चे बेबी बॉय का वेलकम किया.
ये वीडियो देखे-
रोमांटिक वीडियो देखने के लिये हमारा टेलीग्राम चैनल को जावइन करें- https://t.me/jynews
Bhojpuri Video :अक्षरा सिंह और खेसारी लाल यादव का वीडियो हुआ वायरल, जमकर किया रोमांस
Sapna Choudhary के डांस के दिवाने हुए लोग, देखे Video
Sunny Leone को इस फिल्म में मिला काम, ऐसे होंगे सीन
अजय देवगन की बेटी न्यासा देवगन पार्टी करने के बाद लड़खड़ाती हुई दिखी, VIDEO हो रहा वायरल
Madhuri dixit के इन गानों के डांस के दिवाने आज भी लोग, यकीन नहीं तो देखे Video
Sherlyn Chopra की वीडियो देखकर फैंस को आया गुस्सा, करने लगे ऐसी-ऐसी कमेंट
Bhojpuri Video Song : अक्षरा सिंह के साथ बेकाबू हुए पवन सिंह, देखे Video