katrina kaif का टॉवल फाइट सीन को लेकर सोशल मीडिया पर फैंस ने कर दी ऐसी-ऐसी कमेंट
Tiger 3 Katrina Kaif Towel : मूवी ‘टाइगर 3’ (Tiger 3) की काफी जोरशोर से चर्चाएं की जा रही हैं। इस फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी बेताब हो रहे हैं। जिसे दिवाली के दिन रिलीज किया जाएगा। वहीं लीड रोल में नजर आ रहे कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और सलमान खान (Salman Khan) की जोड़ी को 6 साल बाद फिर से पर्दे पर देखा जाएगा जिसको लेकर कुछ दर्शक काफी खुश हो रहे हैं। वहीं ट्रेलर के बाद से एक एक्शन सीक्वेंस खूब सुर्खियां बटोर रहा हैं, जिसमें कैटरीना टॉवल फाइट करती हुई नजर आई। हालांकि फिल्म रिलीज होने से पहले कैटरीना ने फाइट सीक्वेंस को लेकर खुलासा किया है जिसके कई वीडियोज भी शेयर किए हैं।
अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ में कटरीना का टॉवल फाइट (Katrina Towel Fight Scene) सीक्वेंस को तुर्की के हम्माम में शूट किया गया था। इस सीन को लेकर कैटरीना ने कहा कि उन्हें ऐसे जोखिम भरे एक्शन सीक्वेंस करना काफी पसंद है। जब एक महिला के एक्शन हीरोइन होने की बात आती है तो टाइगर फ्रेंचाइजी ने इस चीज को कई पायदान पर ऊपर ले जाने का मौका दिया है। साथ ही उन्होंने जोया के जरिए मुझे एक सुपर स्पाई का जीवन जीने को मिला है। जो दर्शकों के लिए नया और इंट्रेस्ट भरा होगा।
भाप से भरे हम्माम में शूटिंग करना था मुश्किल
कटरीना कैफ ने टॉवल फाइट सीन की शूटिंग को लेकर कहा कि टॉवल में फाइट सीन की शूटिंग को करना काफी मुश्किलों से भरा था। इस सीन को भाप से भरे हम्माम (Hamam) में शूट करना था। इसमें पकड़ना, बचाव, लात घूंसा मारना बेहद मुश्किल रहा। जिसके लिए एक्ट्रेस ने सभी को सलाम किया जिन्होंने मेहनत की। साथ ही कैटरीना ने कहा कि भारत में स्क्रीन पर दो महिलाओं का ऐसा शायद ही कोई फाइट सीक्वेंस रहा है, जिस तरह से मनीष और एक्शन टीम ने दिया है। हालांकि कई दर्शक और फैंस इस टॉवल फाइट के सीन खूब पसंद कर रहे हैं।
शाहरुख और ऋतिक करेंगे कैमियो
फिल्म ‘टाइगर 3’ में सलमान और कैटरीना तो लीड रोल में हैं। लेकिन इनके अलावा शाहरुख खान इस मूवी में कैमियो करते दिखाई देंगे और अब हाल ही में मीडिया रिपोर्ट्स में खबरें सामने आ रही है कि ऋतिक रोशन भी इस फिल्म में कैमियो रोल करने वाले हैं। इस मूवी को 12 नवंबर दिवाली के दिन तीन भाषाओं में रिलीज किया जाएगा।