Gori Nagori Dance Video: लड़की आंख मारे गाने पर गोरी नागोरी ने किया गजब का डांस, देखे वीडियो

Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी आए दिन अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं।
 
Gori Nagori

Gori Nagori Dance Video: गोरी नागोरी आए दिन अपने डांस वीडियोज से फैंस के दिलों की धड़कनें तेज करती नजर आती हैं। हरियाणवी डांसर गोरी नागोरी Gori Nagori Dance Video ने यूट्यूब पर भी अपना जबरदस्त दबदबा कायम किया हुआ है। 


गोरी के डांस वीडियोज यूट्यूब पर आते ही वायरल हो जाते हैं। साथ ही फैंस गोरी के डांस स्टेप्स और उनकी अदाओं को देखने के बाद उन पर मर मिटते हैं। इस बीच गोरी नागोरी का एक और डांस वीडियो इंटरनेट का तापमान बढ़ाते नजर आ रहा है।


इस वीडियो में गोरी नागोरी ‘लड़की आंख मारे’ (Ladki Aankh Maare) गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो में डांसर ऑरेंज रंग के लहंगे में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।

सपना चौधरी ने किया धमाकेदार डांस, वीडिया हुई वायरल

Sapna choudhary ki New Video: सोशल मीडिया पर एक सपना चौधरी Sapna choudhary का वीडियो  मिलियन से ज्यादा चल गई हैैं। बीते दो सालों से सपना चौधरी की टक्कर देने के लिये कई डांसर तो सारी हदें पार कर जाती है। वहीं एक कार्यक्रम के दौरान सपना चौधरी को एक छोटी सी बच्ची ने टक्कर दी है। मासूम बच्ची का डांस देखकर सपना चौधरी भी हैरान रहे गई।

जानकारी के अनुसार बीते 2017 में एक कार्यक्रम के दौरान इंग्लिस मीडिया गाने पर सपना चौधरी ने जब अपना डांस शुरू किया तो वहीं मौजूद दर्शकों में से एक मासूम बच्ची को स्टेट पर डांस करने की जिद करने लगी । परिजनों ने Sapna choudhary सपाना चौधरी के साथ स्टेट पर छोड़ दिया जब गाना शुरू हुआ तो मासूम ने ऐसा डांस किया कि सपना भी हैरान रहे गई । पूरी वीडियो देखकर आप भी चौक जायेंगे। 

वीडियो पर को अबतक करीब 16 करोड़ों बार देखा गया है.  अगर किसी शहर या गांव में सपना के स्टेज शो होता है, तो उसे देखने के लिए लोग दूर-दूर से आते हैं. यहां हम आपको उनके 3 स्टेज शो के वीडियो दिखा रहे हैं, जिन्हें 200 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.


Sapna choudharyसपना चौधरी के इस स्टेज शो को देखने के लिए हजारों लोग इकट्ठा हुए थे. इस वीडियो में भी आपको इसकी झलक देखने को मिल जाएगी. इस स्टेज शो में सपना चौधरी, पेप्सी शर्मा के साथ स्टेज पर परफॉर्म कर रही हैं. स्टेज शो का यह वीडियो जुलाई 2018 में सोनोटेक हरियाणवी पर लॉन्च किया था, जिसे अबतक 45 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.


‘तेरी आंख्या का यो काजल’ सॉन्ग पर सपना चौधरी का सबसे जबरदस्त और ज्यादा देखे जाने वाला स्टेज परफॉर्मेंस है. यह स्टेज शो Sapna choudhary सपना चौधरी के शुरुआती दिनों का है. तब वह सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफॉर्म पर नहीं थीं. लेकिन रियल लाइफ में उनके फैंस की कमी नहीं थी. तब भी उनके स्टेज को देखने के लिए हजारों की भीड़ जमा होती थी. यहां तक ऑडियंस भी उनके साथ-साथ नाचती थी. इस वीडियो में आपको यह भी देखने को मिलेगा.

From Around the web