Haryanvi Dance Video : गोरी नागोरी का ऐसा खतरनाक डांस, दिवाने हुए लोग

Haryanvi Dance Video : बिग बॉस 16 में हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी से मिलने बॉयफ्रेंड सनी चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। सनी के आने से गोरी का गेम और स्ट्रॉन्ग हो सकता है। गोरी ने अपने डांस दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बना ली है। 

 
gori nagori

Photo Credit: jynews

नई दिल्ली। बिग बॉस 16 में हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी से मिलने बॉयफ्रेंड सनी चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। सनी के आने से गोरी का गेम और स्ट्रॉन्ग हो सकता है। गोरी ने अपने डांस दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बना ली है। 

 हरियाणा की फेमस स्टेज डांसर गोरी नागोरी (gori nagori) इस समय सलमान खान के शो बिग बॉस 16 के घर नजर आ रही हैं। गोरी नागोरी (gori nagori dance) का बच्चा बच्चा दीवाना है। नागोर की रहने वाली गोरी ने अपनी एक अलग पहचान ली है। गोरी नागोरी अपने डांस वीडियो को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। गोरी नागोरी को बिग बॉस के घर में बेहद ही ज्यादा पसंद किया जा रहा है।

Gori Nagori Dance Video


बिग बॉस 16 में हरियाणा की शकीरा गोरी नागोरी से मिलने बॉयफ्रेंड सनी चौधरी रियलिटी शो बिग बॉस 16 में धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। सनी के आने से गोरी का गेम और स्ट्रॉन्ग हो सकता है। गोरी ने अपने डांस दर्शकों के बीच अपनी एक अलग जगह बना ली है। गोरी सोशल मीडिया पर भी काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं, डांसर अक्सर अपने चाहने वालों के लिए तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं।

इस समय गोरी का एक पुराना डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो को डांसर ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। इस वीडियो में गोरी अपने ही गाने पर मंच पर जबरदस्त ठुमके लगाती हुईं नजर आ रहीं हैं। गोरी-नागोरी मंच पर तब उछल पड़ी जब गाने में उसने अपना नाम सुना।

वायरल हो रहे वीडियो में ‘गोरी नाचे रे नगोरी नाचे’ गाने पर गोरी नागौरी ने जबरदस्त परफोर्मेंस देती हुईं नजर आ रही हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। गोरी नागोरी की राजस्थान में अपनी अलग फैन फालोइंग है। गोरी-नागोरी केवल राजस्थानी गानों पर ही नहीं बल्कि बॉलीवुड और हॉलीवुड गानों पर भी डांस करती हैं।

वहीं, दूसरी तरफ बिग बॉस के घर से गोरी नागोरी (Gori Nagori) का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें उनकी बहस साजिद खान से होती हुई नजर आ रही है। बिग बॉस के हालिया ऐपिसोड में साजिद खान ने गोरी नागोरी पर आरोप लगाया और भिड़ने की कोशिश की। साजिद का कहना था कि गोरी नागोरी घर से खाने का सामान चुरा रहीं थी और उसे बाकी मेंबर्स में बांट रही हैं। इसके बाद गोरी नागोरी अपने ऊपर ऐसे आरोप सुनकर अपना आपा खो बैठती है।

यह खबरें भी पढ़ें

Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग

E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये

Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ

सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान

UPI payment: बैंक खाते में नहीं होगा पैसा तब भी इतने पैस कर पायेंगे UPI से कर पाएंगे पेमेंट, जानें

Muskaan Baby के ठुमकों ने लोगों को किया घायल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, हो

Infinix का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत देख धड़ाधड़ हो रही बुकिंग्स

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया

From Around the web