Kajal Raghavani खेसारी लाल के साथ हुई रोमांटिक
Jagruk Youth News , 7 october 2024 - Bhojpuri Romantic Hit Song एक्ट्रेस काजल राघवानी लाखों फैंस के दिलों की धड़कान हैं। जब वह ऑनस्क्रिन आती ळैं तो फैंस क्रेजी हो जाते हैं। इनका आए दिन कोई न कोई डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होता रहता है। फिलहाल काजल राघवानी का ‘छेड़ा न पिया धड़कता हमरो जिया’ सुपर हिट सॉन्ग (Kajal Raghavani Hit Song) खूब वायरल हो रहा है।
इस गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल की केमिस्ट्री को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। गाने की शुरूआत से ही नजर आ रहा है कि सुपरस्टार खेसारी लाल यादव (Khesari Lal Yadav) बेहद रोमांटिक मूड में नजर आ रहे हैं। काजल राघवानी को बाहों में लिए इश्क के पेंच लड़ा रहे हैं। काजल राघवानी भी खेसारी से लिपटकर प्यार का इजहार कर रही है।
भोजपुरी का सबसे रोमांसटिक सॉन्ग ‘छेड़ा न पिया धड़कता हमरो जिया’ (chheda na piya dhadkta hamro jiya song) गाना भले ही थोड़ा पुराना है, लेकिन आज भी यह गाना यूट्यूब पर तलका मचा रहा है। काजल राघवानी के एक्सप्रेशन और डांस मूव्स फैंस को बेताब कर रहे हैं। फैंस न चाहते हुए भी इस रोमांटिक वीडियो सॉन्ग (Bhojpuri romantic video) को देखने के लिए मजबूर हो रहे हैं। भोजपुरी का यह हिट सॉन्ग अब तक 9 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है और 23 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं।
खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी का वायरल (Kajal Raghwani Viral Dance Video) हो रहा गाना ‘छेड़ा न पिया धड़कता हमरो जिया’ भोजपुरी फिल्म ‘मैं सेहरा बांध के आऊंगा’ का है। इस गाने में काजल साड़ी पहने हुए बोल्ड अंदाज में नज़र आ रही हैं। गाने में काजल राघवानी (Kajal Raghavani Dance) की नशीली अदाओं के आगे खेसारी बेबस नजर आ रहे हैं। उन्हें काजल से दो पल की दूरी बर्दाश नहीं हो रही है बार बार उनके करीब आकर प्यार कर रहे हैं। रात के अंधेरे में फिल्माया गया यह रोमांटिक गाना फैंस के दिलों में आग लगा रहा है।
Written By Sunil Singh