Kajal Raghwani पानी में भीगकर लगा रहीं ठुमके पे ठुमका ​​​​​​​

ब्यूटी के मामले में तो ये कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती हैं। काजल राघवानी का 'सज के संवर के' गाना (saj ke sanwar ke song)इन दिनों यू ट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में राघवानी सज संवरकर हेवी फिगर को ऐसे मटका रही हैं कि फैंस के दिलों में आग लगा डाली है। इंटरनेट पर यह गाना जमकर गर्दा उड़ा रहा है। 
 
Kajal Raghwani Dance 10 oct 2024

Photo Credit: facbook

Jagruk Youth News , 10 october 2024 - Bhojpuri actress Kajal Raghwani  काजल राघवानी किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वे हर किसी को अपनी दिलकश अदाओं से दीवाना बना देती हैं। ब्यूटी के मामले में तो ये कई बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी पीछे छोड़ती हैं। काजल राघवानी का 'सज के संवर के' गाना (saj ke sanwar ke song)इन दिनों यू ट्यूब पर खूब ट्रेंड कर रहा है। इस गाने में राघवानी सज संवरकर हेवी फिगर को ऐसे मटका रही हैं कि फैंस के दिलों में आग लगा डाली है। इंटरनेट पर यह गाना जमकर गर्दा उड़ा रहा है। 

भोजपुरी गानों में काजल राघवानी व खेसारी लाल यादव (kajal raghwani khesari lal dance) का यह गाना सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसमें राघवानी व खेसारी की जबरदस्त केमिस्ट्री दिखाई गई है। इस गाने में दोनों स्टार अदाकारों का रोमांटिक अंदाज फैंस की नींद उड़ा रहा है। इस गाने (bhojpuri Song) को अब तक यू ट्यूब पर 525 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। इससे गाने की पॉपुलेरिटी का आप सहज ही अंदाजा लगा सकते हैं। दावा किया जा रहा है कि अब तक भोजपुरी गानों में सबसे ज्यादा इस गाने को देखा गया है।

भोजपुरी की सुपरहिट रही फिल्म 'मुकद्दर' का यह गाना 'सज के संवर के' लोगों की जुबां पर चढ़ चुका है। इस गाने में राघवानी ने ऐसे डांस मूव्ज दिखाए हैं कि लोग इस डांस वीडियो (kajal raghwani dance video) को बार-बार देखने पर मजबूर हो रहे हैं। इस गाने में खेसारी लाल यादव और राघवानी ताबड़तोड़ डांस करते नजर आ रहे हैं। शॉवर के नीचे भीगकर और ठुमके पे ठुमका लगाकर राघवानी (kajal raghwani viral song) ने फैंस को पानी-पानी कर दिया है।

Written By Sunil Singh

यह भी पढ़ें- 

Viral video : दो लड़कियों ने गजब का किया डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

SAPNA CHOUDHARY ने मचाया ऐसा बवाल जमकर देख रहे Video

From Around the web