साउथ की फ़िल्म बघीरा में नजर आयेंगे कानपूर के प्रभात सिंह भदौरिया

Prabhat Singh Bhadauriya:साउथ की आने वाली फिल्म बघीरा में कानूपर के प्रभात सिंह भदौरिया नजर आयेंगे। इस पहले वे वेब सीरीज में भी काम कर चुके है। वैसे तो सोशल मीडिया पर भी खुब एक्टव रहते है। आज इनके इंस्टाग्राम पर लाखों की संख्या में फॉलोअर है।
आने वाली फिल्म बघीरा में एक्शन रोल करेंगे। इनके फैंस में इनके प्रति काफी उत्साह है। प्रभात सिंह भदौरिया कानपुर के निवासी है। इनका सपना था कि फ़िल्मी दूनिया में अपने पहचान बनाना है। इनको सफलता के शिखर पर सोशल मीडिया ने चढ़ाया है। पहले वेब सीरीज और अब फिल्मों में काम मिलना शुरू हो गया।
इंस्टाग्राम पर रील बनाना और टिक टॉक पर वीडियो शोर्ट बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड करने का शौख़ ने आज इन्हें एक सेलिब्रिटी बना दिया है। प्रभात सिंह भदौरिया साउथ सिनेमा की फिल्म बघीरा एक्शन फ़िल्म के जरिए एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। प्रभात सिंह भदौरिया के साथ मुम्बई आइलैंड क्लब रिसॉर्ट में एक वेब सीरीज कर चुके है इस वेबसीरीज का नाम सेलिब्रेशन हैं कहा जा रहा है इस वेब सीरीज को इस साल रिलीज़ करवाया जाएगा।
फिल्म साउथ की सबसे सफ़ल Production हाउस में से एक Hombale फिल्म्स जिसने K.G.F Chapter 1 , K.G.F Chapter 2 , Kantara , Salaar और Yuvarathnaa जैसी ब्लॉक बस्टर फ़िल्म बनाया हैं । South फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक Prashanth Neel के साथ मिलाकर ये प्रोडक्शन हाउस ये Film बनाने जा रहे है। फिल्म की कहानी को लिखा है प्रशांत नील ने, जो इससे पहले ब्लॉक बोस्टर केजीएफ़ फिल्म की श्रृंखला का निर्देशन कर चुके हैं। इस फिल्म में कन्नड़ सुपरस्टार मुरली (Murali) और रुक्मिणी वसंत ( Rukmini Vasanth) मुख्य कलाकार रहेंगे ।
बघीरा एक आगामी कन्नड़ भाषा की एक्शन थ्रिलर पैन-इंडिया फिल्म है। इस फिल्म को निर्देशित डॉ सूरी करेंगे। प्रभात सिंह भदौरिया (Prabhat Singh Bhadauriya) बघीरा फिल्म में करेंगे एक्शन रोल साउथ फिल्म बघीरा में प्रभात सिंह भदौरिया (Prabhat Singh Bhadauriya) जीनू ( Genu ) का किरदार निभाएंगे। फिल्म की शूटिंग जून लास्ट 2023 से शुरू होगी।