Khesari Lal Yadav Video : शिल्पी राज ने खेसारी लाल के साथ किया गजब का डांस, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

Khesari Lal Yadav Video: सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है
 
Khesari Lal Yadav Video

Photo Credit: jynews

Khesari Lal Yadav Video: सोशल मीडिया पर एक भोजपुरी गाना वायरल हो रहा है जिसमें Khesari Lal Yadav  खेसारी लाल यादव ने गजब का डांस किया है। वीडियो पर लोखों लाइक और कमेंट मिल रहे है। वीडियो को देखकर खुब शेयर कर रहे है। भोजपुरी सुपरस्टार Khesari Lal Yadav  खेसारी लाल यादव एक बार फिर से एक शानदार गाना अपने फैंस के लिए लाए हैं।

Khesari Lal Yadav  खेसारी का ये नया गाना श्बुनियाश् रिलीज होते ही इंटरनेट पर छा गया है। देखते ही देखते ये गाना यूट्यूब टॉप ट्रेंड बन गया है। कुछ ही घंटे में इसे 51 लाख से ज्यादा लोगों ने देख लिया। बुनिया गाने में हीरोइन Shilpi Raj के साथ खेसारी की केमिस्ट्री कमाल की है और इस गाने में दोनों देखते ही बन रहे है। इस डांसिंग नंबर के बोल और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी के हैं। वहीं भोजपुरी गाने का  डायरेक्शन भी कृष्णा बेदर्दी का ही है। 

इस गाने ने एक बार फिर से खेसारी के फैंस का दिल जीत लिया है। बीते कुछ ही घंटों में यूट्यूब पर इस गाने को 51 लाख 77 हजार से ज्यादा व्यूज मिले हैं। वहीं 15 हजार से ज्यादा लोग इसपर कमेंट कर चुके हैं। कुछ फैंस जहां लिख रहे हैं कि आपकी आवाज में जादू है। वहीं कुछ फैंस का कहना है कि खेसारी नाम नहीं, ब्रांड है। सैकड़ों फैंस खेसारी के गाने को सुपर हिट बताकर बधाई दे रहे हैं।

पवन सिंह का गाना बेताब भईल रिलीज होते ही हुआ वायरल, देखे वीडियो

Betaab Bhayil Video: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह (Pawan Singh) का नया भोजपुरी गाना ‘बेताब भईल (Betaab Bhayil)’ मंगलवार को रिलीज हो चुका है और रिलीज के साथ ही इस गाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. पवन सिंह का यह गाना भोजपुरी फिल्म ‘बेवफा सनम (Bewafa Sanam)’ का है. यह सांग वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है.


इस गाने को पवन सिंह और स्निग्धा सरकार ने गाया है. इसका फिल्मांकन लंदन की खूबसूरत वादियों में किया गया है. गाने के वीडियो में पवन सिंह और पूजा चौरसिया रोमांटिक मूड में अपने प्यार का इजहार करते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो में पवन सिंह से रोमांटिक अंदाज में पूजा चौरसिया कहती हैं कि ‘बेताब भईल हर ख्याब सजन, इश्क के चिंगारी से… तो इसके जवाब में पवन सिंह कहते हैं कि ‘सांस बनके जिया में समईलु सनम, जाम अंखियन के अइसन पियाईलु सनम, मन मदहोश बा बेकरारी से…’


पवन सिंह का गाया हुआ यह गाना बहुत रोमांटिक तरीके से बनाया गया है. पवन सिंह एक्ट्रेस पूजा चौरसिया के साथ हैंडसम लुक व रोमांटिक अंदाज में अपने फैंस का मन मोह रहे हैं. वहीं, इस वीडियो पर कमेंट करते हुए यूजर्स पवन सिंह पर जमकर अपना प्यार भी लुटा रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि पवन सिंह की आवाज सीधे दिल पर गलती है.

यह खबरें भी पढ़ें

Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग

E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये

Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ

सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान

UPI payment: बैंक खाते में नहीं होगा पैसा तब भी इतने पैस कर पायेंगे UPI से कर पाएंगे पेमेंट, जानें

Muskaan Baby के ठुमकों ने लोगों को किया घायल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, हो जाती है तुरंत उनकी तरफ आकर्षित

Infinix का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत देख धड़ाधड़ हो रही बुकिंग्स

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया

From Around the web