गोरी नागोरी के कातिलाना मूव्स देखकर दीवाने हुए लाखों लोग, देखे वीडियो

Gori Nagori Video : नई दिल्ली: गोरी नागोरी के वायरल हो रहे वीडियो को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं।  राजस्थानी डांसर और परफॉर्मर गोरी नागोरी ने अपने बोल्ड मूव्स और अदाओं से सबको हैरत में डाल दिया है। देसी शकीरा गोरी नागौरी (Gori Nagori) इस बार अपने मूव्स से डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna chaudhary Dance) पर भी भारी पड़ी हैं।

 
Gori Nagori video

Gori Nagori Video: नई दिल्ली: गोरी नागोरी के वायरल हो रहे वीडियो को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं।  राजस्थानी डांसर और परफॉर्मर गोरी नागोरी ने अपने बोल्ड मूव्स और अदाओं से सबको हैरत में डाल दिया है। देसी शकीरा गोरी नागौरी (Gori Nagori) इस बार अपने मूव्स से डांसिंग क्वीन सपना चौधरी (sapna chaudhary Dance) पर भी भारी पड़ी हैं।

यह भी पढ़ें : संघर्ष 2 के गाने सोशल मीडिया पर कई मिलियन बार देखे गये, फैंस को आ रहे पसंद

यह भी पढ़ें :Bhojpuri Song : भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 के गाने को बहुत प्यार मिल रहा है, देखे Video

इनदिनों सोशल मीडिया पर गोरी नागोरी (Video Viral) के कुछ वीडियो खूब वायरल हो रहे हैं, जिनमें गोरी नागोरी ने अपने डांस से सबको हैरान कर दिया है. वहीं, लोग अब उन्हें राजस्थान की अगली सपना चौधरी कहने लगे हैं। गोरी नागोरी का क्रेज केवल हरियाणा ही नहीं बल्कि राजस्थान, यूपी बिहार और एमपी तक है। गोरी नागोरी के वायरल हो रहे वीडियो को लोग बहुत पंसद कर रहे हैं।  राजस्थानी डांसर और परफॉर्मर गोरी नागोरी ने अपने बोल्ड मूव्स और अदाओं से सबको हैरत में डाल दिया है। 


गोरी नागोरी डांस से मचाया तहलका

इस वीडियो में गोरी नागोरी हरियाणवी गाने पर जबरदस्त डांस करते नजर आ रही हैं। वीडियो (New Video) में डांसर सफेद रंग के सूट में कयामत ढा रही हैं। गोरी नागोरी स्टेज पर अपनी कमर को ऐसे लचका रही है कि वहां मौजूद लोग उन पर ही नजर टिकाए बैठे हुए हैं। ये वीडियो (Gori Nagori Dance) लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि रातों-रात वायरल हो गया है।


गोरी नागोरी को छोड़ना पड़ा घर

आपको बता दें कि Gori Nagori को राजस्थान की रानी और हरियाणा की शकीरा के नाम से जाना जाता है। गोरी को शकीरा काफी पंसद हैं और वह उनकी तरह की डांस करना चाहती हैं. इसके साथ ही गोरी भी सपना की तरह स्टेज डांसर हैं। 

गोरी नागोरी ने 18 की उम्र में डांस करना शुरू किया था। गोरी खुद कहती हैं कि उनके डांस से घर वाले खुश नहीं थी। इसलिए उन्हें घर तक छोड़़ना पड़ा। इसके बाद गोरी धीरे धीरे स्टेज शो (Gori Nagori Stage show) में हिस्सा लेने लगी और फिर फैन फॉलोइंग बढती गई। 

यह भी पढ़ें : Recharge plan : दिवाली ऑफर में करें रिचार्ज, फ्री चलाये नेट

यह भी पढ़ें :अक्षरा सिंह की कमरिया पर फिसले पवन सिंह, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

यह भी पढ़ें :खेसारी लाल यादव और रानी का डांस हुआ वायरल, फैंस ने कर दी कमेंट की बारिश

यह भी पढ़ें : सपना चौधरी का डांस देखकर लोग हुए बेहाल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

From Around the web