Muskaan Baby ने किया जबरदस्त डांस, ये देख सामने बैठे दर्शको की सांसें थमी
Muskan Baby Video song: मुस्कान बेबी का नाम हरियाणा की टॉप डांसर्स की लिस्ट में शुमार होने लगा है। इनके डांस मूव्स का हर कोई कायल है और यही वजह है कि जब भी इनका कोई गाना आता है, वो आते ही सोशल मीडिया पर धूम मचा देता हैं। वहीं अब मुस्कान बेबी का एक और गाना वायरल हो रहा (Muskaan Baby Dance Video) है, जिसमें वो बॉलीवुड गाने (Bollywood Songs) पर अपने लटको-झटको से लोगों को ध्यान अपनी ओर खींच रही हैं। हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी (Muskan Baby) अपने डांस की वजह से इन दिनों काफी चर्चाओं में हैं।
आपको बता दें कि मुस्कान बेबी जिस गाने पर डांस कर रही है उस गाने का नाम ‘तेरा रूप बल्ले बल्ले तेरे गाल बल्ले बल्ले’ (Tera Roop Balle Balle Tere Gaal Balle Balle) है। इस वीडियो में मुस्कान ने टाइट सलवार सूट पहना हुआ है, जो वह हर बार पहनती है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि मुस्कान बेबी नीले कलर का सूट पहने हुए है। इनके लचकती कमर और बलखाती अदाएं देख लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे है और उनके इस डांस के वीडियो पर खुद भी झूम रहे हैं।
वहीं इस गाने को आप दर्शक Dehati Thumka नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। देखा जाएं तो मुस्कान बेबी की फैन फॉलोइंग लगातार बढ़ती ही जा रही है और उनके फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं। वहीं इनके इस सॉन्ग वीडियो पर न्यूज़ भी मिले हुए हैं और इसके अलावा लाइक्स और कमेंट्स भी काफी ढेर सारी मिले हुए हैं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है की मुस्कान बेबी को लोग कितना पसंद करते हैं। और उनको फॉलो भी खूब करते हैं।
ये सॉन्ग इसलिए भी वायरल हो रहा है क्योंकि इसमें मुस्कान बेबी स्टेज पर डांस करते हुए अपनी एक टांग उठा कर खूब डांस करती हुई नजर आ रही है। इसके अलावा वह अपने जबरदस्त तुमको से सामने बैठे लड़कों और बूढ़े लोगों को भी अपना दीवाना बना रही है।