Neeta Dhungana के साथ निरहुआ ने पार की सारी हदें, देखे Video

Neeta Dhungana ki Video: गाने के वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं निरहुआ एक्ट्रेस नीता धुनगाना संग पहाड़ों में जमकर रोमांस और ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।
 
Neeta Dhungana video

Neeta Dhungana ki Video: गाने के वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं निरहुआ एक्ट्रेस नीता धुनगाना संग पहाड़ों में जमकर रोमांस और ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ एक्ट्रेस को अपनी बाहों में लेकर रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं। भोजपुरी इंडस्टी के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ (Dinesh Lal Yadav ‘Nirahua’) इन दिनों खूब चर्चा में बने हुए हैं।

निरहुआ के सॉन्ग को सोशल मीडिया पर खूब सर्च किया जा रहा है। इसी बीच यूट्यूब पर निरहुआ का एक वीडियो खूब तबाही मचा रहा है। इस गाने में निरहुआ भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली संग नहीं बल्कि नीता धुंनगुणा (Neeta Dhungana) के साथ रोमांस करते हुए नजर आ रहे हैं। भोजपुरी फिल्म ‘शेर-ए-हिंदुस्तान’ (SHER E HINDUSTAN) का एक गाना ‘गोरी लगा तारू जलपरी जैसन’ (Gori Laga Taru Jalpari Jaisan) लोगों को एक बार फिर से मदहोश कर रहा है।


गाने को दिनेश लाल यादव निरहुआ और नीता धुंनगुणा पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों की हॉट केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में निरहुआ और नीता धुनगाना की प्यारी सी लव स्टोरी देखने को मिली है। निरहुआ और नेपाली एक्ट्रेस नीता धुनगाना अपने रोमांस वीडियो से इंटरनेट का तापमान बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं।

गाने में नीता धुनगाना बेहद ही ज्यादा खूबसूरत नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इस गाने को Neel Kamal Singh ने आवाज दी है, जबकि गाने के बोल Santosh Puri ने लिखा है और म्यूजिक Madhukar Anand ने दिया है।

फिल्म में दिनेश लाल यादव (निरहुआ), आयुष रिजाल, नीता ढुंगाना, सुनील थापा, संतोष पहलवान और अमृत कुमार अहम भूमिका निभाते हुए नजर आये हैं। निरहुआ के इस गाने को Worldwide Records Bhojpuri नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है, जिसे खबर लिखें जाने तक 16,86,984 से अधिक बार देखा जा चुका है। गाने के वीडियो में जैसा कि आप देख सकते हैं निरहुआ एक्ट्रेस नीता धुनगाना संग पहाड़ों में जमकर रोमांस और ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं। निरहुआ एक्ट्रेस को अपनी बाहों में लेकर रोमांटिक होते हुए नजर आ रहे हैं।

From Around the web