Pawan Singh ने नम्रता मल्ला की अदाओं को देखकर हुए दिवाने, सोशल मीडिया पर Video ने मचा दिया बवाल

 
 Lal Ghaghra video

Bhojpuri Video :पवन सिंह (Pawan Singh) भोजपुरी सिनेमा के एक ऐसे स्टार हैं जो प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं। फिलहाल बात करते हैं पवन सिंह और शिल्पी राज के रोमांटिक गाने की।


पवन सिंह का एक गाना बड़ी ही तेज़ी से वायरल हो रहा है। आज हम बात कर रहे हैं अभिनेत्री नम्रता मल्ला (Namrita Malla) और पवन सिंह अभिनीत भोजपुरी सॉन्ग लाल घाघरा | Lal Ghaghra के बारे में। जिसने हाल ही में यूट्यूब पर 231,678,898 व्यूज पार कर लिए है।

वायरल हो रहे इस वीडियो में नम्रता मल्ला (Namrita Malla) अपनी बोल्डनेस और कमाल के डांस मूव्स से सभी को अपना दीवाना बना रही हैं। इस गाने में भोजपुरी सुपरस्टार पवन सिंह जहां एक रॉकस्टार की भूमिका में नज़र आ रहे हैं। वही उनकी को-स्टार एक सिजलिंग आइटम गर्ल के रूप में सभी की साँसे रोक रही हैं।

नम्रता मल्ला (Namrita Malla) और पवन सिंह (Pawan Singh) की शानदार केमेस्ट्री से सजा ये वीडियो सारेगामा हम भोजपुरी के यूट्यूब चैनल द्वारा पोस्ट किया गया है। इस गाने को फेन्स का शानदार रिस्पॉन्स देखने को मिल रहा है और 2022 में अपलोड किये गए इस गाने को मिलियन लोगों द्वारा देखा जा चूका हैं। जबकि 2 लाख से ज्यादा यूजर्स इसे लाइक कर चुके हैं।

पवन सिंह ने लाल घाघरा गाने को शिल्पी राज के साथ मिलकर गाया है। पवन सिंह अभिनेता होने के साथ ही बेहतरीन सिंगर भी हैं। इस गाने के बोल Vijay Chauhan ने लिखे हैं और संगीत Shubham Raj(SBR) ने दिया है। पवन सिंह के बारे में बात करे तो एक समय में उनका नाम अक्षरा सिंह के साथ जुड़ता रहा हैं। दोनों सालों तक लिवइन में भी रहे हैं। बाद में पवन सिंह ने चोरी-छिपे शादी कर ली थी।

Sunita Baby के धमाकेदार डांस को देखकर दिवाने हुए लोग, देखे Video

From Around the web