Rachna Tiwari की अदायें देखकर दिवाने हुए लोग, यकीन नहीं तो देखे Video

Rachna Tiwari  ki Video :रचना तिवारी के गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 
Rachna Tiwari

Rachna Tiwari  ki Video: रचना तिवारी के गाने सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें रचना तिवारी गजब का डांस कर रहे है। हरियाणवी जगत में एक से बढ़कर एक डांसर और सिंगर देखने को मिल रहे हैं। यह कलाकार लोगों को अपनी कला से दीवाना बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं।

लोग भी इनकी कला को देखने के बाद इनके दीवाने हुए जाते हैं। लोग इन डांसर की अदाओं पर अपना दिल हार हार बैठते हैं। हरियाणा में वैसे तो सबसे पहला नाम सपना चौधरी का ही आता है।उनकी वजह से ही हरियाणा के डांसर को देशभर में इतना स्कोप मिला है। सपना चौधरी को ही अपना आइडल मानने के बाद हरियाणा की कई लड़कियां डांसर बनी और आज खूब नाम और शोहरत कमा रही है।

ऐसे में आज हम इस आर्टिकल में सपना चौधरी के बारे में नहीं बल्कि हरियाणा में तेजी से उभरती हुई डांसर रचना तिवारी के बारे में बात करेंगे।इन दिनों रचना तिवारी  का नाम हर जगह सुनने को मिल रहा है। लोग उनके शो में जाने के लिए बेकरार रहते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रचना तिवारी बेहद ही खूबसूरत और हॉट है।

रचना तिवारी स्टेज पर अपनी इन हॉट अदाओं से हर किसी को घायल कर देती हैं और लोग उन्हें देखते ही देखते हरकतें करने लग जाते हैं।रचना तिवारी के गाने को अब तक 42 लाख लोगों ने देख लिया है। और यह गाना अब ट्रेंडिंग लिस्ट में आ चुका है और लोगों को खूब पसंद आ रहा है। गाने के अंदर काले लिबास में रचना तिवारी एकदम नागिन की तरह लहरा रही है।

उनकी इस वीडियो को देखने के बाद लोग भी अपना आपा खोते जा रहे हैं। यह गाना अब लोगों को खूब पसंद आ रहा है। रचना तिवारी  तेजी से बढ़ती हुई डांसर है। इन दिनों उनके कई शो हरियाणा और हरियाणा के आजू-बाजू वाली वाले राज्यों में भी देखने को मिलते हैं। लोगों में उनको लेकर एक अलग स्तर की दीवानगी है।

From Around the web