Urfi Javed की ड्रेस को देखकर लोगों ने जमकर उड़ाया मजाक

Urfi Javed Look: सोशल मीडिया फेम उर्फी जावेद (Uorfi Javed) की एक भी दिन चर्चा ना हो ऐसा हो ही नहीं सकता है.
हर रोज अपने लुक या फिर किसी ना किसी बात को लेकर एक्ट्रेस सुर्खियों में आ जाती हैं. अब एक बार फिर उर्फी के नए लुक को देख फैंस हैरान रह गए है, इस बार एक्ट्रेस ने अपने बदन को ढकने के लिए रेड हार्ट का इस्तेमाल किया है.
दो धागों पर टिकी उर्फी की रेड ब्रा
उर्फी जावेद का जो लुक वायरल हो रहा है उसमें देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस ने अतरंगी ड्रेस पहनी है. उन्होंने लाल दुपट्टा ओढ़ा हुआ है.
इसके साथ अपने बदने को ढकने के लिए एक्ट्रेस ने हार्ट शेप रेड ब्रा (Uorfi Javed Red Heart Bra) पहनी है जो सिर्फ दो धागों से टिकी हुई है. बता दें क, उर्फी का अतरंगी लुक ही अब उनकी पहचान बन चुका है.
मैनेजर के बर्थडे पार्टी में पहुंची थी उर्फी
दरअसल, उर्फी ने अपना ये नया लुक अपने मैनेजर की बर्थडे पार्टी में कैरी किया था. यूं तो एक्ट्रेस का अंदाज लोगों को पसंद आता है लेकिन कई लोग उनका मजाक भी उठाते हैं. लेकिन उर्फी को इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता है और वो अपने अतरंगी स्टाइल से रोज लोगों को चौका देती हैं.
उर्फी ने पहन लिया ऑक्टोपस!
इससे पहले उर्फी का जो वीडियो सामने आया था उसमें एक्ट्रेस ने अपनी इज्जत को ढकने के लिए ऑक्टोपस का इस्तेमाल किया था.
जी हां, उर्फी ने टॉपलेस होकर अपने ब्रेस्ट को ढकने के लिए पिंक कलर का ऑक्टोपस स्टाइल ट्यूब टॉप (Urfi Javed Octopus Top) पहना हुआ था. उर्फी की इस ड्रेस को देखकर फिर लोगों का माथा घूम गया था.