Romance Video : काजल से खेसारी बोले तू मेरी अनुष्‍का, मैं तेरा विराट- गाने पर दोनों हुए रोमांटिक...

Romance Video: Seeing Bhojpuri cinema's most beautiful actress Kajal Raghavani, everyone falls in love with her. The pairing of Kajal Raghavani and Khesari has always been very much liked. Whenever both of them come on screen, they create a lot of fun.

 
Romance Video

Photo Credit: facbook


Romance Video : भोजपुरी सिनेमा सबसे हसीन एक्‍ट्रेस काजल राघवानी को देखकर हर कोई अपना दिल उन्हे दे बैठता है। हमेशा काजल राघवानी और खेसारी की जोड़ी को हमेशा बहुत ही पसंद किया जाता है। दोनों जब भी पर्दे पर आते हैं, तो जमकर धमाल मचाते हैं।


एक्‍टि‍ंग की हो या डांस की दोनों अपना किरदार बढ़िया तरीके से निभाते है। साल 2019 में भोजपुरी फिल्‍म आई थी 'बागी- एक योद्धा', का गाना 'मेरे सिवा तुझे कोई देखे तो फूट जाए आंख' बड़ा ही जबरदस्‍त है। 

ये रोमांटिक गाना सुनने के बाद आप भी बिना झूमे नहीं रह पाएंगे। इस गाने को खेसारी लाल यादव और प्रियंका सिंह ने गाया है। 


गाने में काजल राघवानी और खेसारी लाल पार्क में हैं। वहां, खेसारी काजल के हुस्‍न की तारीफ कर रहे हैं। वह काजल की अदा, उनकी आंखें, उनके ढलते आंचल को लेकर दीवाने हुए जा रहे हैं। खेसारी कहते हैं कि वह विराट कोहली के जैसे हैं और काजल उनकी अनुष्‍का शर्मा। खेसारी साफ शब्‍दों में कहते हैं कि अगर उनके सिवा कोई भी काजल को देखेगा तो उसकी आंखें फूट जाएंगी।


 

From Around the web