Sapna Choudhary का नया गाना सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

 Sapna Chaudhary Danceके दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद हैं। उनकी दीवानगी का आलम इस कदर है कि इंटरनेट पर उनके पुराने गाने भी निकाल कर सुने जाते हैं। अब हाल ही में इस डांसर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘घूम घूम देखूँगी मैं पूरा हरियाणा’ नाम से एक गाना रिलीज़ किया है जिसे काफी पंसद किया जा रहा हैं।
 
Sapna Choudhary

Photo Credit: jynews

नई दिल्ली : Sapna Chaudhary Dance के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद हैं। उनकी दीवानगी का आलम इस कदर है कि इंटरनेट पर उनके पुराने गाने भी निकाल कर सुने जाते हैं। अब हाल ही में इस डांसर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘घूम घूम देखूँगी मैं पूरा हरियाणा’ नाम से एक गाना रिलीज़ किया है जिसे काफी पंसद किया जा रहा हैं।


 ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी (Sapna Choudhary) के हरियाणवी गानों के लोग दीवाने हैं। यूट्यूब (YouTube) पर अकसर ही उनके गाने तेज़ी से वायरल होते हैं। सपना के हरियाणवी गानों का इंतजार उनके फैंस काफी बेसब्री से करते हैं। डांस क्वीन सपना चौधरी का नवीनतम वीडियो जो उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जंगल की आग की तरह वायरल हो रहा है।


उनके डांस (Sapna Chaudhary Dance) के दीवाने सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि विदेश में भी मौजूद हैं। उनकी दीवानगी का आलम इस कदर है कि इंटरनेट पर उनके पुराने गाने भी निकाल कर सुने जाते हैं। अब हाल ही में इस डांसर ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर ‘घूम घूम देखूँगी मैं पूरा हरियाणा’ नाम से एक गाना रिलीज़ किया है जिसे काफी पंसद किया जा रहा हैं।

सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का गाना ‘घूम घाघरा’ मूल रूप से 27 अगस्त को रिलीज किया गया था। रिलीज़ होने के साथ ही इस गाने ने काफी धूम मचाई थी। जिसके जादू आज भी कायम हैं। सपना के इस गाने को यूट्यूब (YouTube) पर 10 million से ज्यादा बार देखा जा चूका हैं।


सपना चौधरी की ये अदा उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है। एक यूजर ने लिखा, ”नंबर 1 एक्ट्रेस सपना चौधरी हैं.” दूसरे यूजर ने लिखा, ”बहुत बढ़िया मैम, आप मुझे बहुत पसंद है। ” सपना चौधरी, जो पहले से ही हरियाणा और आसपास के राज्यों में बहुत लोकप्रिय थीं, उन्हें बिग बॉस में आने के बाद देश भर में प्रशंसा मिली।

‘घूम घाघरा’ (Ghum Ghaghra) गाने को रेणुका पंवार ने गाया है। इस डांसर के डांस शोज इतने हिट होते हैं कि बॉलीवुड एक्टर्स भी उनके आगे फीके नजर आते हैं। वह जर्नी ऑफ भांगओवर, वीरे की वेडिंग और नानू की जानू जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं। सीजन 11 में बिग बॉस प्रतियोगी के रूप में उनकी यात्रा ने दर्शकों के दिलों को छू लिया। वह गजबन, गाम की बहू, चटक मटक, बनके चले मोरनी और तेरी आख्या का यो काजल के लिए जानी जाती हैं। वह लाडो ‘वीरपुर की मर्दानी’ और ‘ना आना इस देश लाडो’ सहित कई टेलीविजन शो में नजर आ चुकी हैं।

यह खबरें भी पढ़ें

Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग

E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये

Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ

सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान

From Around the web