Sunita Baby Dance Video: फिल्मी गाने पर सुनीत बेबी ने स्टेज पर किया धमाकेदार डांस
Sunita Baby Dance Video: यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो हिंदी के सुपरहिट सॉन्ग ‘कागज कलम दवात ला’ (Kaggaz Kalam Dawat la) पर अपने डांस से स्टेज पर गजब का कहर बरसा रही हैं। ये गाना बेहद ही पुराना हैं लेकिन इस सॉन्ग पर सुनीता का डांस चार चांद लगा रहा है।
हरियाणवी डांस की दुनिया का जब भी जिक्र होता है तब सबसे पहला नाम सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) का आता है। अब इनके साथ साथ अपनी अदाओं से लोगों का दिल चीरने वाली फेमस सुनिता बेबी (Sunita Baby) के डांस का भी जिक्र किया जाता है। मुस्कान डांसर अपने देसी ठुमको का जादू ऐसा बिखेरती हैं कि एक बार जो इन्हें कोई देख लें वो इनका फैन बन जाएं।
वहीं इनका हाल में यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा एक वीडियो वायरल हो रहा, जिसमें वो हिंदी के सुपरहिट सॉन्ग ‘कागज कलम दवात ला’ (Kaggaz Kalam Dawat la) पर अपने डांस से स्टेज पर गजब का कहर बरसा रही हैं। ये गाना बेहद ही पुराना हैं लेकिन इस सॉन्ग पर सुनीता का डांस चार चांद लगा रहा है। इस वायरल वीडियो में सुनीता ने पीले रंग का टाइट सूट सलवार पहना हुआ है। जिसमें इनका फिगर फ्लॉन्ट कर राजा है। आपको बता दें कि ये गाना Mohammed Aziz और Shobha Joshi ने अपनी आवाज में गाया है।
यह भी पढ़ें:
निरहुआ को देखकर दिवानी हुई अक्षरा सिंह, वीडियो देखकर दंग रहे जायेंगे आप
तुझको ही दुल्हन बनाऊंगा गाने पर किया गजब का डांस, 10 लाख ने देखी Video
इस सॉन्ग के साथ लोग सुनीता बेबी की मदहोश करने वाली अदायगी को भी पसंद कर रहे हैं। वहीं वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये सुनीता बेबी डांसर घूंघट डालकर पूरे स्टेज पर डांस कर रही है। और सामने खड़ी हुई जनता इनके डांस की वीडियो बना शेयर कर रहे हैं। कई लोग तो इनपर खूब पैसा लूटा रहे हैं। आप इस सॉन्ग वीडियो को Thumka TV नाम के यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। जहां इसे इंटरनेट पर खूब शेयर किया जा रहा है। अब तक इस वीडियो को खबर लिखें जाने तक 2.1 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। और लाखों लाइक्स, कमेंट्स भी किए गए हैं। इस वीडियो को देख हर कोई इनपर अपना बेशुमार प्यार लूटा रहा हैं।
वहीं इनकी कई विडियोज यूट्यूब पर ऐसी मिल जायेगी जिन्हें देख आपकी सांसें थम जाएगी। कई वीडियो में तो इतना एनर्जेटिक डांस हैं जिसे देख लोग खुद भी नाचने को उतावले हो जाते हैं। सुनीता बेबी (Sunita Baby) के अंदाज पर लोग फिदा रहते हैं, आलम ये है कि दूर-दूर से दर्शकों की भीड़ इन्हें देखने के लिए आती है।
यह भी पढ़ें:
हरियाणवी गाने पर भाभी ने हरी साडी में किया जबरदस्त डांस
फिल्मी गाने पर मोनिका चौधरी ने रंग मंच में किया जोशीला डांस, देखे वीडियो