Sapna Choudhary का ये डांस कर देगा आपको दीवाना, वायरल हो रही है Video

 
Sapna Choudhary

Sapna Choudhary  ki video: हरियाणा की सपना चौधरी आज एक ब्रांड बन चुकी है। लोगों को सपना चौधरी का नाम नजर आता है लेकिन इस नाम को बनाने के लिए सपना चौधरी ने काफी मेहनत की है। सपना चौधरी आज जहां भी जाती है उनकी एक झलक पाने के लिए लोग पागलों की तरह लड़ाई करने लग जाते हैं।


उनकी मेहनत और उनकी लगन ने उन्हें वह मुकाम दिलाया है जो लोग सिर्फ सपने में ही सोच सकते हैं। आज सपना चौधरी का एक गाना और डांस वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। सपना चौधरी का जो गाना वायरल हो रहा है उस गाने का नाम है। 

यह गाना एल्बम गुस्से में सुथरी लागे से लिया गया है। इस गाने को शिवा चौधरी ने गाया है और इस गाने के व्यूज के बारे में बात करें तो इस गाने को अब तक 28 लाख लोगों ने देख लिया है और 28000 लोगों ने इस गाने को लाइक किया है। यह गाना अब तेजी से वायरल होते जा रहा है। इस गाने में सपना चौधरी की बेहतरीन अदाकारी और सिगनेचर स्टेप देखने को मिल रहा है।

उनके सिग्नेचर स्टेप गांव लोगों को घायल करते हुए जा रहा है और लोग भी उनके डांस को देखकर मंत्रमुग्ध हो गए हैं । सपना चौधरी  के बारे में बात करने दो उन्हें लोकप्रियता उस समय मिली जब वहां टीवी और भारत के सबसे विवादित रियलिटी शो बिग बॉस में हिस्सा लेने गई।


यहीं से लोग उन्हें जानने लगे बिग बॉस के अंदर रहकर उन्होंने शानदार खेल दिखाया। उन्हें ट्रॉफी तो नहीं मिली लेकिन लोगों के दिलों में जगह जरूर मिल गई। सपना चौधरी की फर्श से लेकर अर्श तक की कहानी बेहद दिलचस्प है।

Haryanvi Dance : सुनीता बेबी की अदाये देखकर युवा ही नहीं ताऊ भी हुए उतावले, देखे Video

From Around the web