Haryanvi की इस डांसर ने अपने डांस से सभी को छोड़ा पीछे, यकीन नहीं तो देखे Video

Preeti Lathwal Dance Video: सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक डांसर की वीडियो वायरल हो रही है। खासतौर पर हरियाणवी डांसर्स के प्रति लोगों का क्रेज बढ़ रहा है। इनकी वीडियो खुब वायरल कर रहे है लोग वीडियो में डांस देखर खुब लाइक व शेयर कर रहे है।
हरियाणवी डांसर्स में प्रीति लथवाल भी शामिल हैं, जो अक्सर अपने गदर मूव्स से फैंस के दिलों पर कहर बरपा देती हैं। इसी कड़ी में प्रीति का एक और वीडियो इंटरनेट पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस से सोशल मीडिया की गर्मी बढ़ाती नजर आ रही हैं।
प्रीति लथवाल की स्टेजतोड़ परफॉर्मेंस वाले वीडियो को डंीप डनेपब नाम के यूट्यूब चौनल पर पोस्ट किया गया है। जिसमें डांसर, गुलाबी रंग का सलवार-सूट पहने ‘चना चन’ गाने पर अपने लटके-झटकों से गर्दा उड़ाती नजर आ रही हैं।
प्रीति लथवाल के लटके-झटकों और सॉलिड मूव्स वाले वीडियो को चंद मिनटों में 55 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। साथ ही 854 लोगों ने इसपर लाइक का बटन दबाते हुए कमेंट कर प्यार बरसाया है। इस तरह प्रीति अपने गदर वीडियो की वजह से यूट्यूब के साथ-साथ फैंस के दिलों पर भी छा गई हैं।