Video: तू बनजा बलम सपेरो गाने पर किया गजब का डांस, वीडियो हुई वायरल

Tu Banja Balam Sapero Video: सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही सत्तो गुर्जर का वीडियो वायरल हो गया है।
 
Satto Gurjar video

Photo Credit: jynews

Tu Banja Balam Sapero Video: सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही सत्तो गुर्जर का वीडियो वायरल हो गया है। तू बनजा बलम सपेरो गाने पर दोनों ने धमकोदार डांस किया है। वीडियो पर जमकर लाइक मिल रहे है। नागेनी डांस को लोग खुब पसंद कर रहे है। जो भी डांस देखरहा है तो वीडियो को वायरल कर रहा है। 


नागिन डांस की कई वीडियो हो रही है वायरल


शादी के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में आजकल नागिन डांस का बहुत ज्यादा क्रेज है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा चलता है। ऐसे में एक वीडियो कुछ दिनों से खुब वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने नागिन डांस किया है। 
गांव की एक लड़की ने नागिन डांस कर के सब को हैरान कर दिया। वीडियो देखकर लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई। खुशी वर्मा नाम के चौनल पर खुद खुशी वर्मा ने नागिन के गाने पर गजब का डांस किया। वीडियो में बीन के लहरे पर वैसे ही डांस कर रही है जैसे बीन का लेहर बज रहा है। 

सोशल मीडिया पर डांस के एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं। कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। जबकि, कुछ वीडियो पर यूजर्स जमकर चटकारे लेते हैं। डांस का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों लोगों के बीच धमाल मचा रहा है, जिसमें खुशी वर्मा नागिन धुन पर डांस कर रहे हैं।


भारत में नागिन डांस का काफी प्रचलन है। किसी भी पार्टी, फंक्शन में आप चले जाएं कोई ना कोई आपको नागिन डांस करते हुए जरूर नजर आ जाएगा। वहीं, कुछ लोग तो काफी अनोखे अंदाज में नागिन करते हुए नजर आते हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।

इस वायरल वीडियो में एक महिला लड़के के साथ काफी अनोखे अंदाज में नागिन करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं डीजे पर नागिन धुन बज रहा है और महिला-लड़का मस्ती में डांस कर रहे हैं। डांस करते-करते महिला लेट जाती है, जबकि लड़का महिला के पैरों पर खड़े हो जाता है। उसके बाद जो महिला करती है उसे देखकर लोगों की बोलती बंद हो गई।


नागिन डांस को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह गए होंगे। करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देख लिया है।  जबकि, हजारों से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, चटकारे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं। 

यह खबरें भी पढ़ें

Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग

E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये

Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ

सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान

UPI payment: बैंक खाते में नहीं होगा पैसा तब भी इतने पैस कर पायेंगे UPI से कर पाएंगे पेमेंट, जानें

Muskaan Baby के ठुमकों ने लोगों को किया घायल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो

ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, हो जाती है तुरंत उनकी तरफ आकर्षित

Infinix का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत देख धड़ाधड़ हो रही बुकिंग्स

पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया

From Around the web