Video: हेमा मालिनी ने हवा में उड़ते हुए किया बैले डांस, वीडियो वायरल

Hema Malini Dance Video: बॉलीवुड की एक्ट्रेस हेमा मालिनी हमेशा ही किसी न किसी वजह से चर्चा में रहती हैं। हेमा की लोकप्रियता आज भी कायम है क्योंकि उन्होंने अपनी खूबसूरती और अभिनय से लोगों का दिल जीता हुआ है। वह आज भी अपनी एक्टिंग की तरह अपने डांस से दर्शकों को हैरान कर देती हैं। उनके डांस के लाखों दीवाने हैं। हेमा मालिनी इन दिनों अपने डांस की वजह से चर्चा में हैं। हाल ही में उन्होंने बैले डांस किया है, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ही नहीं बल्कि उनकी बेटी ईशा देओल भी हैरान रह गई हैं।
हाल ही में मुंबई के एनसीपीए मैदान में एक बड़े कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। इस इवेंट में हेमा मालिनी ने अपनी परफॉर्मेंस से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। उन्होंने रविवार को मुंबई में गंगा नदी की थीम पर बेस्ड बैले डांस परफॉर्म किया। एनसीपीए ग्राउंड पर सुंदर सफेद और नीले रंग की पोशाक पहने हेमा मालिनी हवा में उड़ते हुए बैले डांस करती नजर आईं। उनके डांस को देखकर उनकी बेटी ईशा देओल ने उनकी काफी तारीफ की है।
ईशा ने डांस परफॉर्मेंस के दौरान की अपनी मां हेमा मालिनी की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। इस तस्वीर के साथ कैप्शन में उन्होंने लिखा, मैं अपनी मां को स्टेज पर ‘गंगा’ परफॉर्म करते हुए देखा। बहुत खूबसूरत और स्टनिंग डांस था। साथ ही यूथ के लिए पर्यावरण और नदियों को बचाने के लिए एक जरूरी मैसेज भी। उनका अगला शो भी जरूर देखें। लव यू मम्मा!
Watched my mum @dreamgirlhema perform Ganga on stage. Absolutely remarkable performance, visually stunning with a very strong message on our environment & river restoration. Must watch her next show. Love you mamma. #gangaballetbyhemamalini ♥️🧿🙏🏼♥️ pic.twitter.com/g3KaYvlTxC
— Esha Deol (@Esha_Deol) March 20, 2023
इवेंट से पहले हेमा मालिनी ने गंगा की एक झलक दिखाने के लिए अपने पहले की परफॉर्मेंस से एक वीडियो शेयर किया था। हेमा ने इसे दिवंगत पॉलिटिशियन सुषमा स्वराज का एक आइडिया बताते हुए कहा था, ष्बेसिकली ये गंगा नदी की स्वच्छता के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए गंगा नदी पर एक डांस बैले है। यह सुषमा स्वराज की पहल थी और वह चाहती थीं कि यह बनारस में हो।
वहीं, हेमा मालिनी की परफॉर्मेंस देख ईशा देओल ही नहीं, 74 साल की उम्र में इस बैले डांस को देखकर सभी दर्शक भी हैरान रह गए। नेटिजन्स भी इस दौरान की कई तस्वीरें पोस्ट कर हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए कह रहे हैं कि उन्हें यह डांस बहुत पसंद आया।