Viral Dance : सपना चौधरी ने स्टेज पर लगाए ताबड़तोड़ ठुमके, देखे वीडियो
Jagruk Youth News Desk, New Delhi, Written By : Sunil Singh, Sapna Choudhary Viral Dance : सपना चौधरी बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बन चुकी है और लाखों लोग हरियाणवी क्वीन को पसंद करते हैं। लोग उनके नये डांस वीडियो का बड़ी बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं।
पुराने वीडियो भी खूब वायरल होते रहते हैं। आजकल उनका एक पुराना डांस वीडियो (Sapna old dance video) यूट्यूब पर तहलका मचा रहा है। इस वीडियो में सपना चौधरी मशहूर हरियाणवी गाने ‘यार तेरा चेतक पे चाले’ (Yaar Tera Chetak Pe Chaale) पर स्लोली-स्लोली कमर लचकाकर फरारी की सवारी का गुणगान करती नजर आ रही है।
सपना चौधरी ने वैसे ता हरियाणवी स्टेज डांस में गजब की (Sapna dance performance) परफॉर्मेंस से लाखों लोगों को दीवाना बना दिया था, लेकिन सलमान खान के मशहूर टीवी शो बिग (big boss) बॉस-11 में हिस्सा लेने के बाद सपना की पॉपुलेरिटी में चार चांद लग गए। बॉलीवुड में भी सपना चौधरी का नाम चमक गया। जानकारों का कहना है कि अब बहुत ही जल्द सपना चौधरी की कहानी पर मशहूर निर्माता निर्देशक महेश भट्ट एक फिल्म भी बनाने जा रहे हैं।
हरियाणवी इंडस्ट्री में और भी कई ऐसी डांसर हैं, जो अपने आकर्षक डांस मूव्स (cute dance moves) से लाखों लोगों को दीवाना बना रही हैं। इनमें गोरी नागोरी, कोमल रंगीली, कोमल चौधरी, आरसी उपाध्याय, रचना तिवारी, मुस्कान बेबी और सुनीता बेबी आदि शामिल हैं। लेकिन इनमें से कोई भी सपना चौधरी को मात नहीं दे पा रही हैं।
सपना के कातिलाना डांस मूव्स (Sapna dance moves) लोगों को इतने ज्यादा पसंद हैं कि लोग उनका स्टेज डांस देखने के लिए दूर-दूर से भी पहुंच जाते हैं। आज सपना चौधरी की फैन फॉलोइंग किसी सुपर स्टार से कम नहीं है।
Published By: Sunil Singh