Wamiqa Gabbi Photo : वामिका गब्बी की अदाओं के दिवाने हुए फैंस, कई हीरोइनों को छोड़ा पीछे ​​​​​​​

Wamiqa Gabbi  Photo : मुंबई। विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अभी यह नेटफ्लिक्स पर ओएमजी 2 के बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। इनमें जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह वामिका गब्बी हैं। उन्होंने फिल्म में बोल्ड सीन से सनसनी फैला दी। वामिका ने अली फजल की पत्नी का रोल किया है। सभी उनके बारे में जानना चाह रहे हैं कि वामिका गब्बी कौन हैं तो इस रिपोर्ट में उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।
 
Wamiqa Gabbi 

Wamiqa Gabbi  Photo : मुंबई। विशाल भारद्वाज की फिल्म खुफिया हाल ही में नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म की कहानी और कलाकारों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल जीत लिया। अभी यह नेटफ्लिक्स पर ओएमजी 2 के बाद दूसरे नंबर पर ट्रेंड कर रही है। फिल्म में तब्बू, अली फजल और वामिका गब्बी लीड रोल में हैं। इनमें जिसकी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है वह वामिका गब्बी हैं। उन्होंने फिल्म में बोल्ड सीन से सनसनी फैला दी। वामिका ने अली फजल की पत्नी का रोल किया है। सभी उनके बारे में जानना चाह रहे हैं कि वामिका गब्बी कौन हैं तो इस रिपोर्ट में उनसे जुड़ी कुछ खास बातें बताते हैं।


30 साल की वामिका पंजाबी फैमिली से ताल्लुक रखती हैं। उनका जन्म 1993 में चंडीगड़ में हुआ। वामिका के पिता गोवर्धन गब्बी एक लेखक हैं। वह हिंदी और पंजाबी भाषाओं में लिखते हैं। वामिका अपने पिता के बेहद करीब हैं। उन्होंने उन्हें फिल्मों में आने के लिए हमेशा सपोर्ट किया। बॉलीवुड से पहले वामिका ने पंजाबी इंडस्ट्री में काफी काम किया। फिल्मों के साथ उनके कई म्यूजिक वीडियोज हिट रहे। 

वामिका ने कत्थक की ट्रेनिंग ली हुई है। उन्होंने बहुत छोटी उम्र से काम करना शुरू कर दिया था। उनकी पहली फिल्म 2007 में आई शाहिद कपूर और करीना कपूर के साथ श्जब वी मेटश् थी। उस वक्त वह केवल 14 साल की थी। उनका रोल बहुत छोटा था तो एक बार में देखकर आप पहचान भी नहीं सकते। वह शाहिद कपूर की साली बनी थीं। 

वामिका को पंजाबी में बड़ा प्रोजेक्ट हनी सिंह के साथ फिल्म तू मेरा 22 मैं तेरा 22 से मिला। इसके बाद वह उन्होंने कुछ और पंजाबी फिल्में कीं। उनमें दिलजीत सिंह के साथ भी फिल्म थी। वामिका ने तेलुगू, तमिल और मलयालम भाषाओं में भी फिल्में की हैं। पिछले कुछ समय से वह बॉलीवुड में लगातार सक्रिय हैं।

वह विशाल भारद्वाज के साथ एक के बाद एक फिल्म और सीरीज कर रही हैं। विशाल की शॉर्ट फिल्म फुरसत में वह ईशान खट्ट के अपोजिट थीं। इसके अलावा डायरेक्टर की वेब सीरीज श्चार्ली चोपड़ा में लीड रोल किया। वामिका ने अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज जुबली में नीलोफर का किरदार निभाया था। उनका यह रोल भी काफी पसंद किया गया। इसमें उन पर फिल्माया गया गाना श्तेरे मेरे इश्क का था।

यह खबरें भी पढ़ें

Amrapali Video : निरहुआ और आम्रपाली दुबे ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Bhojpuri Dance : निरहुआ और मोनालीसा ने डांस के दौरान पार की सारी हदें, देखे वीडियो

Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग

E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये

Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ

सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान

Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान

From Around the web