Hanuman Jayanti 2025 : हनुमान जयंती पर अपनी राशि के अनुसार करें ये अचूक उपाय, होगा मनोकामना पूरी

Hanuman Jayanti 2025: 12 अप्रैल 2025 शनिवार के दिन हनुमान जयंती मनाई जाएगी। ये दिन हनुमान जी की आराधना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पूर्णिमा तिथि इस दिन के महत्व को बढ़ा देती है। चैत्र मास की पूर्णिमा तिथि पर हनुमान जयंती मनाए जाने का विधान है।

हनुमान जयंती पर राशि अनुसार किए गए उपाय के बारे में कहा जाता है कि इन्हें करने वाले को उसके दुश्मन छू भी नहीं पाते। ज्योतिषी तो यहां तक मानते हैं कि इस दिन किए गए उपाय से हनुमान भक्तों की शक्ति इतनी बढ़ जाती है कि उनके पीठ पीछे भी उनका कोई कुछ बिगाड़ नहीं पाता।

मेष: एकमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर बूंदी चढ़ाकर गरीब बच्चों में बांटें।

वृष: रामचरितमानस के सुंदर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठा रोट चढ़ाकर बंदरों को खिलाएं।

मिथुन: रामचरितमानस के अरण्य-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर पान चढ़ाकर गाय को खिलाएं।

कर्क: पंचमुखी हनुमंत कवच का पाठ करें तथा हनुमान जी पर पीले फूल चढ़ाकर जलप्रवाह करें।

सिंह: रामचरितमानस के बाल-काण्ड पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ की रोटी चढ़ाकर भिखारी को खिलाएं।

कन्या: रामचरितमानस के लंका-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान मंदिर में शुद्ध घी के 6 दीपक जलाएं।

तुला: रामचरितमानस के बाल-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर खीर चढ़ाकर गरीब बच्चों में बाटें।

वृश्चिक: हनुमान अष्टक का पाठ करें तथा हनुमान जी पर गुड़ वाले चावल चढ़ाकर गाय को खिलाएं।

धनु: रामचरितमानस के अयोध्या-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर शहद चढ़ाकर खुद प्रसाद रूप में खाएं।

मकर: रामचरितमानस के किष्किन्धा-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मसूर चढ़ाकर मछलियों को डालें।

कुंभ: रामचरितमानस के उत्तर-काण्ड का पाठ करें तथा हनुमान जी पर मीठी रोटियां चढ़ाकर भैसों को खिलाएं।

मीन: हनुमंत बाहुक का पाठ करें तथा हनुमान जी के मंदिर में लाल रंग की ध्वजा या पताका चढ़ाएं।

Leave a Comment