Jagruk youth news-Haryana News- हरियाणा के गुरुग्राम में बुधवार को सेक्टर-50 थाना, न्यू कॉलोनी थाना और सेक्टर-17/18 थाना क्षेत्र में बारिश के दौरान करंट लगने से 3 युवकों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दो युवकों की मौत रास्ते में करंट लगने से हुई है। तीसरे युवक की मौत दुकान के शटर में करंट उतरने से हुई है। पुलिस ने गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद तीनों शवों को परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
Haryana News- करंट लगने से ग्राफिक डिजाइनर की मौत
दिल्ली के विश्वास नगर निवासी अक्षत जैन गुरुग्राम के सेक्टर-49 स्थित वाटिका सिटी में किराए पर रहते थे। वह एक निजी कंपनी में ग्राफिक डिजाइनर थे। बुधवार रात करीब 9 बजे सेक्टर-49 स्थित जिम से वर्कआउट करने के बाद वह बाइक से अपने कमरे की ओर लौट रहे थे। इसी दौरान घसोला गांव की सड़क पर लगे बिजली के खंभे से करंट लगने पर अक्षत की मौत हो गई। परिजनों ने सेक्टर-50 थाने में दर्ज कराई शिकायत में बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है।
Haryana News- बिजली के खंभे से करंट लगने पर युवक की मौत
गुरुग्राम के ही सेक्टर-17/18 थाना क्षेत्र के जेनपैक्ट चौक के पास बिजली के खंभे को छूने से एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान फर्रुखाबाद (उत्तर प्रदेश) के चौरसिया मंझोला गाँव निवासी पवन कुमार के रूप में हुई है। वह वर्तमान में गुरुग्राम के सुखराली में रह रहा था।
Haryana News-दुकान के शटर में उतरा करंट
इसके अलावा मूलरूप से उत्तर प्रदेश के शाहजहाँपुर के रहने वाले 23 वर्षीय प्रशांत गुरुग्राम के अर्जुन नगर में अपने चाचा के बेटे से मिलने आया था। बुधवार रात न्यू कॉलोनी थाना क्षेत्र से गुजर रहा था। तभी उसका पास एक दुकान के शटर से छू गया। शटर से करंट लगने से उसकी मौत हो गई। प्रशांत के परिजनों ने दुकान मालिक के खिलाफ पुलिस से शिकायत की है।