सरकारी कर्मचारियों का बनेगा फ्री में बनेंगे आयुष्मान कार्ड
आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत एचकेआरएन में सेवारत सभी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड फ्री में बनाए जाएंगे। जबकि 5 लाख तक का फ्री इलाज होगा। एचकेआरएन की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यदि कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई परेशानी आती है तो वे सभी सरकारी अस्पतालों और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सेवारत आयुष्मान मित्र की मदद ले सकते हैं।
Jagruk Youth News Desk, Chandigarh, Written By: Dushyant Rajput, सभी कैबिनेट मंत्रियों ने अपने-अपने क्षेत्र और विभागों में जारी योजनाओं को तेज गति से पूरा करने समेत नई घोषणाएं भी की। वहीं अब सरकार ने हरियाणा कौशल रोजगार निगम (HKRN) में लगे सभी कर्मचारियों को बड़ी राहत दी है।
सरकार की ओर से जारी किए गए आदेशों के मुताबिक आयुष्मान भारत चिरायु योजना के तहत एचकेआरएन में सेवारत सभी कर्मचारियों के आयुष्मान कार्ड फ्री में बनाए जाएंगे। जबकि 5 लाख तक का फ्री इलाज होगा। एचकेआरएन की ओर से जारी सूचना में स्पष्ट किया गया है कि यदि कर्मचारियों को आयुष्मान कार्ड बनाने में कोई परेशानी आती है तो वे सभी सरकारी अस्पतालों और सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में सेवारत आयुष्मान मित्र की मदद ले सकते हैं।
Published By: Dushyant Rajput