BJP महामंत्री कृष्ण बेदी के अनुभव का विधानसभा में भाजपा को मिलेगा लाभः बलवंत शैली

चंडीगढ। विधानसभा कालांवाली के मंडल दड़बी प्रभारी शैली ने कहा कि हरियाणा में हर एक कार्यकर्ता से मिलनसार स्वभाव और उनका नेतृत्व अ’छा रहा है।
 
benefit

Photo Credit:

चंडीगढ। विधानसभा कालांवाली के मंडल दड़बी प्रभारी शैली ने कहा कि हरियाणा में हर एक कार्यकर्ता से मिलनसार स्वभाव और उनका नेतृत्व अ’छा रहा है।
हरियाणा के पूर्व रा्ययमंत्री वरिष्ठ बीजेपी नेता कृष्ण बेदी को बीजेपी हरियाणा प्रदेश महामंत्री नियुक्त करने पर विधानसभा कालांवाली के मंडल दड़बी प्रभारी बलवंत शैली ने विधानसभा शाहाबाद उनके निवास स्थान पर जाकर पुष्प गु’छ देकर बधाई दी। 

उनके साथ में बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के महामंत्री सरदार बलवंत सिंह मिरॉक व चिमन वर्मा भी मौजूद रहे। बलवंत शैली ने कृष्ण बेदी को प्रदेश महामंत्री नियुक्त करने पर हार्दिक शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उनकी नियुक्ति से पूरे प्रदेश के एक-एक कार्यकर्ता में नए जोश का संचार हुआ है।

विधानसभा कालांवाली के मंडल दड़बी प्रभारी शैली ने कहा कि हरियाणा में हर एक कार्यकर्ता से मिलनसार स्वभाव और उनका नेतृत्व अ’छा रहा है। उन्होंने इस नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर तमाम पार्टी हाईकमान का आभार व्यक्त किया और कहा कि कृष्ण बेदी के नेतृत्व में बीजेपी हरियाणा में और अधिक शक्ति के साथ आगे बढ़ेगी और संगठन भी मजबूत होगा। 


बलवंत सिंह शैली ने कहा कि ए. सी. समाज भाजपा संगठन के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेगा और आने वाले आगामी विधानसभा के चुनावों में महत्त्ती भूमिका निभाएगा।

From Around the web