Haryana Weather : हरियाणा के इन जिलों में होगी तेज बारिश

 Haryana Weather : चंडीगढ़। हरियाणा में 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं।
 
 Haryana Weather

 Haryana Weather, चंडीगढ़। हरियाणा में 2 से 5 सितंबर के बीच प्रदेश के ज्यादातर इलाकों में अच्छी बारिश होने के संकेत हैं। चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय हिसार के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. मदन खीचड़ ने रविवार को बताया कि मानसून ट्रफ रेखा सामान्य स्थिति पर उत्तर की तरफ बने रहने की संभावना से राज्य में मानसूनी हवाओं की सक्रियता में बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Weather Forecast
 Haryana Weather

 Haryana Weather 2 से 5 सितंबर तक बारिश का अलर्ट

बता दें कि प्रदेश में 2 सितंबर रात से 5 सितंबर के दौरान राज्य के ज्यादातर क्षेत्रों में बीच-बीच में तेज हवाएं और गरज चमक के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। इस दौरान कुछ एक जगहों पर तेज बारिश की संभावना है।

Weather Forecast
 Haryana Weather

उन्होंने कहा कि अब तक के आंकड़ों पर गौर करें तो प्रदेश का मानसून कोटा पूरा नहीं हुआ है। हरियाणा में 24 साल बाद ऐसा हुआ है कि अगस्त महीने में सामान्य से 26% ज्यादा बारिश हुई है। इससे पहले 2004 में सामान्य से 49% कम बारिश हुई थी। वहीं, 2014 में अगस्त में सामान्य से 80 और 2009 में सामान्य से 79% कम बारिश हुई थी। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार मानसून 15 सितंबर को लौट जाएगा। 
 

From Around the web