भीषण सड़क हादसा, डिवाइडर से टकराई स्कॉर्पियो, 3 दोस्तों की मौत ​​​​​​​

रास्ते में लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास फतेहाबाद रोड भूना के सामने गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। नरेश व कृष्ण की मौके पर मौत हो गई वह अन्य चारों को सीएचसी भूना लाया गया।
 
Road Accident

Photo Credit: jagruk youth news

फतेहाबाद : फतेहाबाद रोड पर सोमवार देर रात करीब एक अनियंत्रित हुई स्कॉर्पियो डिवाइडर से जा टकराई और पलट गई। जिसमें सवार 3 दोस्तों की मौत हो गई और और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

 घायलों को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। मिली जानकारी के अनुसार रात्रि करीब डेढ़ बजे नरेश (29) पुत्र सतपाल निवासी गांव डांगरा, विक्रम (30), कृष्ण (35) निवासी गांव अमानी, ईश्वर (30) निवासी जमालपुर, काला (35) गांव अंमानी, सुखविन्द्र (28) निवासी गांव चन्दड कलां स्कॉर्पियो पर सवार होकर सिरसा से वापस टोहाना जा रहे थे।

रास्ते में लॉर्ड कृष्णा स्कूल के पास फतेहाबाद रोड भूना के सामने गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। नरेश व कृष्ण की मौके पर मौत हो गई वह अन्य चारों को सीएचसी भूना लाया गया। जहां से चारों को गम्भीर हालत में हिसार प्राइवेट अस्पताल रेफर किया गया। सुखविंदर की रास्ते में ही मौत हो गई। अन्य तीनों को हिसार के निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

From Around the web