हरियाणा में नगर निगम की किन 10 सीटों पर मिली BJP को जीत? देखें पूरी लिस्ट

haryana municipal corporation election results 2025 : स्थानीय निकाय चुनाव में मिली जीत के बाद बीजेपी के कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है। हरियाणा विधानसभा के जारी सत्र के दौरान विधानसभा के बाहर बड़ी संख्या में बीजेपी के कार्यकर्ता जश्न मनाने पहुंचे और वहां पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी विधानसभा से बाहर आए और कार्यकर्ताओं के साथ मिठाई बांटी और उनकी शुभकामनाएं स्वीकार की।
हार से कोई फर्क नहीं पड़ता
हरियाणा स्थानीय निकाय चुनावों में कांग्रेस की करारी हार पर भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने अजीब तर्क दिया है। हुड्डा ने कहा कि चुनाव जहां पर हो रहे हैं वहां पहले भी कांग्रेस नहीं थी। हार से कोई फर्क नहीं पड़ता। पहले भी नगर निगम बीजेपी के पास ही थे। अगर हम कोई मेयर सीट हार गए होते तो झटका लग सकता है, लेकिन ये सीट तो पहले से ही हमारे पास नहीं थी। कांग्रेस को कहीं ना कहीं फायदा जरूर हुआ होगा। हो सकता है कि कहीं हमारे काउंसलर एक से बढ़कर दो हो गए हों। हमने चुनाव में कोई जोर नहीं लगाया और वो खुद चुनाव के दौरान प्रचार के लिए कहीं नहीं गयए। हुड्डा ने कहा कि वो पंचायत या निगम चुनाव के दौरान प्रचार करते ही नहीं।
ट्रिपल इंजन सरकार पर भरोसा
बीजेपी नेताओं ने इन चुनावों में मिली जीत को पार्टी की नीतियों की जीत बताया है पूरे चुनाव के दौरान चुनाव प्रचार में शामिल रहे मुख्यमंत्री नायब सैनी ने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी पर एक बार फिर से भरोसा जताया है और कांग्रेस इन चुनावों में कहीं नहीं थी। कांग्रेस ने सिर्फ रोहतक के मेयर चुनाव को जीतने के लिए ही जोर लगाया था लेकिन जनता ने उन्हें नकार दिया है। वहीं हरियाणा सरकार के मंत्रियों ने दावा किया कि हरियाणा की जनता ने ट्रिपल इंजन सरकार पर भरोसा किया है जहां एक और केंद्र में बीजेपी की सरकार है वहीं राज्य में भी बीजेपी की सरकार है और अब स्थानीय निकाय में भी जनता ने बीजेपी पर भरोसा जताकर ट्रिपल इंजन सरकार पर भरोसा जताया है। हरियाणा सरकार के मंत्रियों ने कहा कि भूपेंद्र सिंह हुड्डा ये कह रहे हैं कि कांग्रेस इन चुनावों में कहीं चुनाव मैदान में थी नहीं और ना ही उनके द्वारा चुनाव प्रचार किया गया क्योंकि उनको पहले से ही अपनी हार के बारे में पता था।
बीके हरिप्रसाद सौंपेंगे आलाकमान को रिपोर्ट
जिस वक्त हरियाणा में निकाय चुनावों के नतीजे घोषित हो रहे थे हरियाणा के प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बी के हरिप्रसाद भी चंडीगढ़ में ही मौजूद थे और हरियाणा के नेताओं से मिलकर फीडबैक ले रहे थे। बी के हरिप्रसाद ने सीधे तौर पर निकाय चुनावों के नतीजों पर तो कुछ नहीं कहा लेकिन उन्होंने इशारों-इशारों में साफ कर दिया कि उन्हें जो फीडबैक मिला है उसके मुताबिक प्रदेश कांग्रेस कमेटी में इन-डिसीप्लिन है और वो ये रिपोर्ट तैयार कर चुके हैं और जल्द ही आलाकमान को ये रिपोर्ट दी जाएगी। जिसके आधार पर आने वाले दिनों में कार्यवाही भी संभव है। हालांकि नेता प्रतिपक्ष के पद को लेकर जारी असमंजस को लेकर बी के हरिप्रसाद ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के नाम को लेकर आलाकमान के द्वारा बनाई गई कमेटी अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है और जल्द ही इस पर फैसला लिया जाएगा।
हरियाणा स्थानीय निकाय चुनावों को लेकर कुल मिलाकर बीजेपी गदगद है तो वहीं पूर्व मुख्यमंत्री और सीनियर कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने इन चुनावों के नतीजों से किनारा कर लिया है। अब देखना ये होगा कि कांग्रेस आलाकमान स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों को किस तरह से देखता है और आने वाले दिनों में इन नतीजों का असर किस तरह से कांग्रेस के प्रदेश संगठन पर पड़ता है।
हरियाणा के 10 नगर निगमों के नतीजे
- पानीपत - बीजेपी
- गुरुग्राम - बीजेपी
- फरीदाबाद - बीजेपी
- मानेसर - निर्दलीय
- अंबाला - बीजेपी
- यमुनानगर - बीजेपी
- हिसार - बीजेपी
- करनाल - बीजेपी
- रोहतक - बीजेपी
- सोनीपत - बीजेपी