Jagruk Youth News, Dance Video : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में बहुत सारी डांसर्स एक्टिव हैं, लेकिन जो डांस पहले नंबर पर चल रही हैं, उनमें सबसे पहले एक की नाम आता है वो है मुस्कान बेबी। मुस्कान बेबी जब भी टाइट डीप नेक सूट में अपने क्लीवेज को फ्लाँट करती है तो फैंस के दिलों की धड़कन भी तेज हो जाती हैं।
Dance Video : स्टेज पर झूम झूमकर उड़ा दिया गर्दा
मुस्कान बेबी ने अपने डांस से स्टेज पर झूम झूम कर गरदा उड़ा दिया है। हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में मुस्कान बेबी के गदर स्टेप्स देखने को मिले हैं। उनके डांस वीडियो लोगों को अपना दीवाना कर रहे हैं। वीडियो में दिख रहा है कि मुस्कान बेबी ने हंसते हुए अपने एक्सप्रेशंस के साथ स्टेज का तापमान बढ़ा दिया है।
Dance Video : 1-2-1 हिलाई कमर तो बूढें भी हो गए जवां
मुस्कान बेबी का जो डांस वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें दिख रहा है कि उनके डांस का लुफ्त केवल जवान ही नहीं बूढ़े भी उठा रहे हैं। हरियाणवी डांस में मुस्कान बेबी ने ऐसी एनर्जी दिखाई है कि हरियाणा की डांसिंग क्वीन कही जाने वाली सपना भी उनकी एनीर्जी देखकर हैरान रह जाएंगी।
मुस्कान बेबी का हाल ही में जो वीडियो वायरल हुआ है, इसमें मुस्कान बेबी ने हरियाणवी गाने पर काफी मस्त डांस किया है। मुस्कान बेबी स्टेज पर अपनी ही एनर्जी में नाची हैं। उनकी एनर्जी देखकर फैंस भी झूमने लगे हैं। मुस्कान बेबी ने इस हरियाणवी डांस (Haryanvi Dance) में अपनी चढ़ती जवानी का जलवा दिखाया है।
Dance Video : फैंस ने की जमकर तारीफ
मुस्कान बेबी के डांस को देखकर फैंस ने तारीफों के पुल बांध दिए हैं। उनके डांस में गजब की एनर्जी देखने को मिल रही है। फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। मुस्कान बेबी ने अपने हरियाणवी अंदाज (Haryanvi Dance) से लोगों को दीवाना कर दिया है, जिसके कारण ही एक यूजर ने लिखा है कि अब तो आप ही डांसिंग क्वीन हो।