monalisa ka sexy video : नई दिल्ली: मोनलीसा का असली नाम है अंतरा बिस्वास. बिग बॉस 10 से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी.मोनालीसा को किसी परिचय की जरूरत नहीं है. लोग उन्हें भोजपुरी स्टार के तौर पर जानते हैं. पर आज उनकी चर्चा एक फोटो की वजह से हो रही है.
मोनलीसा का असली नाम है अंतरा बिस्वास. बिग बॉस 10 से उन्हें काफी लोकप्रियता मिली थी. अब उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की है. ये फोटो बंगाली वेब सिरीज डूपुर ठाकुरपो सीजन 2 की शूटिंग के दौरान का है.
बस फिर क्या था, इस फोटो पर ऐसे-एसे भद्दे कमेंट्स आने लगे कि इन्हें पढ़ना आपके बस की भी नहीं होगा. गौरतलब है कि मोनालीसा सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं. उनके इंस्टाग्राम पर 7,73,000 फॉलोअर्स हैं. वे समय-समय पर फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं.
जिस बंगाली सरियल के दौरान ये फोटो खींचा गया है उसमें मोनालीसा के अलावा इंद्रजीत मजूमदार, अप्रतिम चैटर्जी, सौमेंद्र भट्टाचार्य, कार्तिकेय त्रिपाठी और तौफीक अहमद भी काम कर रहे हैं.