नई दिल्ली-दरभंगा एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग, Video देखकर रह जायेंगे हैरान

इटावा : इटावा के पास बुधवार की शाम नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी। जिस बोगी में आग लगी उसमें क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। आग लगते ही यात्रियों ने कूद-कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
new delh darbhanga express

Photo Credit: jynews

इटावा : इटावा के पास बुधवार की शाम नई दिल्ली से दरभंगा जा रही एक्सप्रेस ट्रेन में भीषण आग लग गई। आग ट्रेन की स्लीपर बोगी में लगी। जिस बोगी में आग लगी उसमें क्षमता से दोगुना यात्री सवार थे। आग लगते ही यात्रियों ने कूद-कूदकर अपनी जान बचाई। फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

उतरने और कूदने से छह यात्रियों को चोट लगी है। आग से पूरी बोगी स्वाहा हो गई है। कुछ यात्रियों का सामान भी बोगी में जलने की बात कही जा रही है। हादसा इटावा के सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुआ। हावड़ा- दिल्ली रेल मार्ग पर ओएचई बंद कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप है। 16 ट्रेनें जहां-तहां रोक दी गई है। आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

Highlights

इटावा के पास बुधवार की शाम भीषण आग लग गई।
आग लगते ही यात्रियों ने कूद-कूदकर जान बचाई। 
 धूं-धूंकर जल गया पूरा कोच


बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है। आग का कारण फिलहाल पता नहीं चल सका है। हादसे की सूचना पर रेलवे पुलिस बल के साथ ही सिविल पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। आसपास की फायर ब्रिगेड भी बुलाई गई है। आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। ट्रेन की अन्य बोगियों को आग वाली बोगी से अलग कर दिया गया है।

पीआरओ अमित सिंह ने बताया कि आग से किसी यात्री को कोई क्षति नहीं हुई है। सभी यात्री सुरक्षित हैं। आग एस-1 कोच में लगी थी। उसे काट कर अलग कर दिया गया है। उसके आगे और पीछे के कोच एस -2, एस-3 और एसएलआर को भी एहतियातन अलग किया गया है। आग 90 प्रतिशत बुझा ली गई है। आग 5.33 बजे शुरू हुई। कानपुर- दिल्ली पर रेल मार्ग पर ओएचई बंद कर दी गई है। इस रूट पर ट्रेनों का संचालन फिलहाल ठप है। 16 ट्रेनें जहां की तहां रोक दी गई है। आग के कारणों की जांच के आदेश दिए गए हैं।

From Around the web