मुरादाबाद पुलिस की बड़ी कामयाबी,गौकशी करने वाले तीन शातिर बदमाशों से मुठभेड़

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद। उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में गौकशी के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। शुक्रवार देर रात थाना कटघर की पुलिस ने एक जोरदार मुठभेड़ में गौकशी के तीन शातिर अपराधियों को पकड़ लिया। इनमें से दो बदमाशों को गोली लगी और वे घायल हो गए। घायलों को तुरंत इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की इस साहसी कार्रवाई से इलाके में अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश गया है।

पुलिस के मुताबिक, 27 दिसंबर 2025 की सुबह करीब 4:20 बजे थाना कटघर इलाके में गौकशी की खबर मिली थी। इसके बाद पुलिस टीम चेकिंग पर निकली हुई थी। तभी कुछ संदिग्ध लोग नजर आए। खुद को पुलिस से घिरा देख इन बदमाशों ने अचानक फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी आत्मरक्षा में जवाबी फायरिंग की, जिसमें दो अपराधी घायल हो गए। तीसरे को मौके पर ही दबोच लिया गया।

यह पूरी कार्रवाई मुरादाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हुई। पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी कटघर के supervision में पुलिस टीम ने बेहतरीन तरीके से काम किया। पुलिस की तत्परता से तीनों अपराधी पकड़े गए और इलाके में गौकशी जैसी वारदातों पर लगाम लगाने में मदद मिली।

गिरफ्तार अपराधी कौन हैं?

पुलिस ने तीनों आरोपियों की पहचान कर ली है। ये हैं:

  • रऊफ, पुत्र शकील, रहने वाले सहदुल्ला, थाना मूंढापांडे, मुरादाबाद (उम्र करीब 28 साल)।
  • इकरार, पुत्र इसरार, रहने वाले मोहल्ला हरिपुर, टंकी के पास, थाना गुन्नौर, जिला सम्भल (उम्र करीब 34 साल) – यह घायल है।
  • शाने आलम, पुत्र मोबिन, रहने वाले सहदुल्ला, थाना मूंढापांडे, मुरादाबाद (उम्र करीब 23 साल) – यह भी घायल है।

पुलिस को क्या-क्या मिला?

मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपियों से कई चीजें बरामद की हैं। इनमें शामिल हैं:

  • दो अवैध तमंचे (315 बोर) और जिंदा कारतूस।
  • मीट काटने के औजार जैसे छुरी, कुल्हाड़ी, लकड़ी का गुटका और लोहे के सूजे।
  • एक मोटरसाइकिल (नंबर UP21 AT 5977)।
  • एक लाइटर और पानी की बोतल।

पुलिस रिकॉर्ड बताते हैं कि मुख्य आरोपी रऊफ पर पहले से ही गौकशी, पशु क्रूरता कानून, आर्म्स एक्ट समेत कई गंभीर केस दर्ज हैं। बाकी आरोपियों का भी क्रिमिनल बैकग्राउंड है। इन तीनों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 109(1), 3(5) के साथ आर्म्स एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। कानूनी कार्रवाई पूरी करके उन्हें जेल भेज दिया गया है।

पुलिस का सख्त संदेश: गौकशी बर्दाश्त नहीं!

मुरादाबाद पुलिस ने साफ कर दिया है कि जिले में गौकशी और संगठित अपराध को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के खिलाफ आगे भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। पुलिस का कहना है कि ऐसे अभियान से इलाके में शांति बनी रहेगी और अपराधी डरेंगे।

हालांकि, इस खबर लिखे जाने तक किसी बड़े अधिकारी की तरफ से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया था। पुलिस जांच जारी रखे हुए है और जल्द ही और खुलासे हो सकते हैं।