LIVE : PM Modi Address To Nation LIVE Updates: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम 5 बजे राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं. अभी तक यह स्पष्ट नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी किस मामले पर बोलने वाले हैं लेकिन 22 सितंबर से जीएसटी कई दरें लागू होने वाली हैं और इससे एक दिन पहले पीएम मोदी देश को संबोधित कर रहे हैं.
वहीं अमेरिका द्वारा टैरिफ और H1B वीजा को लेकर लिए गए फैसले पर भी पीएम मोदी के बोलने की संभावना है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक घोषणापत्र पर हस्ताक्षर किया है जिसके तहत कंपनियों को प्रत्येक एच-1बी वीजा धारक के लिए सालाना 1,00,000 डॉलर का भुगतान करना होगा. उम्मीद जताई जा रही है कि पीएम मोदी इस मामले पर भी बोल सकते हैं.
पीएम मोदी ने कहा कि घर और गाड़ी खरीदना अब सस्ता होने वाला है. घूमना भी सस्ता हो जाएगा क्योंकि होटल के कमरों पर लगने वाले टैक्स को कम कर दिया गया है. हम ‘नागरिक देवो भव:’ के मंत्र के साथ आगे बढ़ रहे हैं, और इसकी स्पष्ट झलक नेक्स्ट जनरेशन जीएसटी रिफॉर्म में दिखाई दे रही है. हमें आत्मनिर्भरता के रस्ते पर चलना ही होगा. इसका सबसे बड़ा दायित्व हमारे MSME पर भी है.
पीएम ने कहा कि जीएसटी के नए स्वरूप में अब सिर्फ 5% और 18% के ही टैक्स स्लैब होंगे. इससे खाने-पीने के सामान, दवाइयों समेत तमाम चीजें या तो सस्ती होंगी या फिर उन पर सिर्फ 5% टैक्स देना होगा. लगभग 99% चीजें अब 5 प्रतिशत टैक्स के दायरे में आ गई हैं. 25 करोड़ लोगों ने देश को उन्नति की दिशा में आगे बढ़ाया है और यह समूह न्यू मिडिल क्लास के रूप में बड़ी भूमिका निभा रहा है. इनके अपने सपने हैं. इस साल सरकार ने 12 लाख रुपये तक की आय को टैक्स फ्री करके एक बड़ा उपहार दिया है.
पीएम ने कहा कि हमने हर राज्य की शंका को दूर किया, सबका समाधान खोजा. सबको साथ में लेकर काम किया, तब जाकर इतना बड़ा रिफार्म हो पाया है. यह सरकार प्रयास का नतीजा था कि देश दर्जनों टैक्स के जाल से मुक्त हुआ और एक देश, एक टैक्स का सपना साकार हुआ.
पीएम ने कहा कि हर जगह टैक्स को लेकर अलग-अलग नियम थे. जब मैं प्रधानमंत्री बना था, तो एक अखबार में एक कंपनी की मुश्किलों का ज़िक्र था. कहा गया था कि अगर उस कंपनी को बेंगलुरु से हैदराबाद तक सामान भेजना हो, तो यह बहुत कठिन था. कंपनी यह पसंद करती थी कि वह अपना सामान पहले यूरोप भेजे और फिर यूरोप से हैदराबाद मंगवाए, क्योंकि यह आसान था. यह टैक्स के जंजाल की वजह से हालात ऐसे थे. लाखों कंपनियों और करोड़ों देशवासियों को टैक्स के इस जाल से हर रोज़ परेशानी होती थी.
पीएम मोदी ने कहा कि हमारे देश के तमाम वर्गों के लोगों को इस बचत उत्सव का बहुत फायदा होगा. त्योहार के इस मौसम में सबका मुंह मीठा होने वाला है. हर परिवार की खुशियाँ बढ़ने वाली हैं. मैं देश के सभी परिवारों को नेक्स्ट जेनरेशन जीएसटी रिफॉर्म के लिए बधाई देता हूँ. दशकों तक हमारे देश की जनता अलग-अलग टैक्स के जाल में उलझी हुई थी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कल से नवरात्रि का शुभारंभ हो रहा है. पहले ही दिन देश आत्मनिर्भर भारत की दिशा में एक बड़ा कदम उठाने जा रहा है. 22 सितंबर को सूर्योदय के साथ ही नया जीएसटी रिफॉर्म लागू हो जाएगा. कल से “जीएसटी बचत उत्सव” शुरू होने जा रहा है. इस जीएसटी बचत उत्सव में आपको अधिक बचत मिलेगी और आप अपनी पसंद की चीजों को और आसानी से खरीद पाएंगे.