दारोगा को आपत्तिजनक हालत में ग्रामीणों ने दबोच, नंगाकर खंभे से बांधकर गांव वालों ने पीटा

आगरा, 18 सितम्बर, 2023 : एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है जिसमें एक शख्स को खंभे पर बांधकर कुछ लोग पीट रहे है। आरोपी दारोगा एक ग्रामीण के घर से आपत्तिजनक हालत में दबोच लिया। अर्द्धनग्न अवस्था में उसको खंभे से बांधकर जमकर पीटा। ग्रामीणों का आरोप है कि दरोगा घर में कूदकर युवती से छेड़छाड़ कर रहा था। मारपीट और बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर पुलिस कमिश्नर ने दारोगा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दारोगा पर रेप का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
मामला आगरा के थाना बरहन क्षेत्र के गांव का है। मीडिया की खबरों के अनुसार ग्रामीणों के मुताबिक, रात करीब 11 बजे थाना बरहन पर तैनात दरोगा संदीप कुमार गांव तिहेया निवासी ग्रामीण के घर में कूद गया। नशे की हालत में दरोगा ने घर में मौजूद युवती से छे़ड़खानी शुरू कर दी। उसके कपड़े फाड़ डाले। लड़की के शोर मचाने पर परिजन जाग गए।
अर्धनग्न दरोगा की करतूत देखकर उसे दबोच लिया। इस दौरान भीड़ जुट गई। लोगों ने दरोगा को घर के समीप खंभे से बांध दिया। मौजूद लोगों ने दरोगा को जमकर पीटा। इस दौरान घटनाक्रम का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने पर पुलिस अधिकारियों को घटना की जानकारी मिली। आनन-फानन में आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। दरोगा को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ाया।
पुलिस कमिश्नर डा. प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि आरोपी दरोगा संदीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। विभागीय कार्रवाई भी होगी।
आगरा: बरहन के तिहइया गांव के एक घर में आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ गया दारोगा। ग्रामीणों ने दारोगा को नंगा करके खंभे से बांधा। पिटाई भी की।
— Shivam Yadav (@Shivam28Y1) September 17, 2023
नोट:- वीडियो के ऑडियो में अभद्र भाषा हो सकती है। pic.twitter.com/l5NGH5KAUv
यह खबरें भी पढ़ें
Sapna Choudhary ने स्टेज से पर किया जोशीला डांस, Video देखकर दिवाने हुए लोग
E-shram Card धारकों को आने शुरू हुए 1000 रूपये
Free Silai Machine Yojana 2023: फ्री सिलाई मशीन के लिये करें ऑनलाइन आवेदन पाएं 15000 रुपये का लाभ
सीमा हैदर से पुछा की बच्चे किसे कहते है पापा, दमदार जवाब सुनकर सब रह गए हैरान
Jio दे रही है अपने पूराने ग्राहकों को एक्स्ट्रा डेटा का बंपर ऑफर, जानें रिचार्ज प्लान
UPI payment: बैंक खाते में नहीं होगा पैसा तब भी इतने पैस कर पायेंगे UPI से कर पाएंगे पेमेंट, जानें
Muskaan Baby के ठुमकों ने लोगों को किया घायल, यकीन नहीं तो देखे वीडियो
ऐसे लड़कों को ज्यादा पसंद करती है लड़कियां, हो जाती है तुरंत उनकी तरफ आकर्षित
Infinix का 108MP कैमरा वाला 5G स्मार्टफोन, कीमत देख धड़ाधड़ हो रही बुकिंग्स
पुलिस कांस्टेबल के पदों पर निकली बंपर नौकरियां, जानें आवेदन की प्रक्रिया