निकाह के 20 मिनट के बाद कराया तलाक दुल्हे की इस बात से हो गये नाराज

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शहीद नगर चौकी क्षेत्र में दूल्हे द्वारा शादी के बाद दहेज में कार मांगने के बाद उसे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया गया और फिर तलाक कराया गया.
 
निकाह के बाद कराया तलाक

Photo Credit: facbook

Highlights

दूल्हे द्वारा शादी के बाद दहेज में कार मांगने के बाद उसे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया गया

वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पक्ष लड़के और उसके पिता को बिठाकर दहेज की मांग की बात कहते हुए लड़के से तीन तलाक करवाता दिख रहा है.

Jagruk Youth News Desk, Ghaziabad, Oct 27, 2024, Written By: Sunil Singh, एक परिवार को लड़की वालों से दहेज मांगना भारी पड़ गया. दरअसल, लड़के वालों ने दहेज के रूप में कार की डिमांड की फिर क्या था लड़की वालों ने भी वहीं के वहीं फैसला कर दिया. दहेज मांगे जाने पर शादी के तुरंत बाद ही तलाक कराया. पहले तो दुल्हे और उसके परिजन को बंधक बना लिया गया और फिर लोगों की मौजूदगी में ही नवविवाहित जोड़े का तलाक कराया गया. 

 

गाजियाबाद के थाना साहिबाबाद इलाके के शहीद नगर चौकी क्षेत्र में दूल्हे द्वारा शादी के बाद दहेज में कार मांगने के बाद उसे और उसके परिजनों को बंधक बना लिया गया और फिर तलाक कराया गया. दरअसल, लड़की पक्ष दहेज की मांग से परेशान हो गए थे. निकाह के बाद तलाक मांगने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि लड़की पक्ष लड़के और उसके पिता को बिठाकर दहेज की मांग की बात कहते हुए लड़के से तीन तलाक करवाता दिख रहा है.

 

कुरैशी परिवार में बारात आई थी. बारात की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थी. लड़की पक्ष का आरोप था कि पहले लड़के पक्ष ने उनके पास जल्दी शादी के लिए दबाव डाला. उसके बाद दहेज की मांगे बढ़ा दी. पहले मोटरसाइकिल मांगी जा रही थी उसके बाद बुलेट और फिर कार की मांग की.

Jio ने दिवाली पर दिया ऑफर मात्र 699 मिल रहा मोबाइल पूरे साल चलाये नेट

जिसके बाद लड़की पक्ष ने परेशान होकर दूल्हे पक्ष के लोगों को बंधक बनाया और समाज के लोगों की उपस्थिति में ही लड़के से लड़की को तीन तलाक बुलवाकर शादी तुड़वाई. जानकारी के मुताबिक मामला पुलिस तक भी पहुंचा जब लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के पक्ष के लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया लेकिन चौकी से ही दोनों पक्षों में सामाजिक लोगों ने समझौता करवा दिया.

Published By: Sunil Singh

From Around the web