मुरादाबाद में बेटे ने इस बात को लेकर मां की डंडे से पीट-पीटकर कर दी हत्या, रातभर शव के पास बैठा रहा

ताजा खबरों का अपडेट लेने के लिये ग्रुप को ज्वाइन करें Join Now

मयंक त्रिगुण, ब्यूरो चीफ

मुरादाबाद (ब्यूरो)। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के उमरी गांव में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। महज सात बीघा जमीन के लालच में एक कलयुगी बेटे ने अपनी ममता का गला घोंट दिया। जमीन बेचने का विरोध करने पर आरोपी ने अपनी वृद्ध मां की डंडे से पीट-पीटकर बेरहमी से हत्या कर दी। रोंगटे खड़े कर देने वाली बात यह है कि हत्या के बाद आरोपी बेटा फरार नहीं हुआ, बल्कि पूरी रात अपनी मां की लाश के बगल में बैठा रहा। शनिवार सुबह जब पुलिस गांव पहुंची, तो इस खौफनाक मंजर को देखकर हर कोई दंग रह गया।

जमीन को लेकर लंबे समय से था विवाद

ग्रामीणों के अनुसार, उमरी निवासी ऋषिपाल की मृत्यु के बाद उनके हिस्से की सात बीघा कृषि भूमि पत्नी सावित्री के नाम दर्ज थी। ऋषिपाल के एक बेटा कपिल और एक शादीशुदा बेटी है। कपिल की भी शादी हो चुकी है, लेकिन वह बुरी आदतों और लालच के वशीभूत होकर मां के नाम वाली जमीन को बेचना चाहता था। सावित्री अपनी इकलौती पूंजी को बचाने के लिए इसका विरोध कर रही थी। इसी बात को लेकर घर में आए दिन कलह होती थी।

शाम को हुआ झगड़ा, रात में ले ली जान

शुक्रवार शाम को भी कपिल ने जमीन बेचने का दबाव बनाया, जिसे लेकर मां-बेटे में तीखी नोकझोंक हुई। शोर सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर मामला शांत करा दिया। उस वक्त किसी को अंदाजा नहीं था कि कपिल के दिमाग में मौत का ब्लूप्रिंट तैयार हो चुका है। देर रात जब घर में सन्नाटा था, कपिल ने दोबारा जमीन का मुद्दा छेड़ा। मां के इनकार करने पर वह हैवान बन गया और पास पड़े डंडे से सावित्री के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। चोट इतनी गंभीर थी कि सावित्री ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

रातभर ‘पहरेदारी’ करता रहा कातिल बेटा

वारदात को अंजाम देने के बाद कपिल के चेहरे पर न तो पछतावा था और न ही पुलिस का खौफ। वह पूरी रात अपनी मां के खून से लथपथ शव के पास ही बैठा रहा। शनिवार सुबह जब पड़ोसियों को घर में कोई हलचल नहीं दिखी और सावित्री बाहर नहीं आईं, तो लोगों ने अंदर झांका। अंदर का नजारा देख ग्रामीणों के होश उड़ गए।

पुलिस ने आरोपी को दबोचा

सूचना मिलते ही पाकबड़ा पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। आरोपी कपिल को मौके से ही हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी (CO) ने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गहनता से जांच की जा रही है। गांव में इस घटना के बाद से मातम और आक्रोश का माहौल है।