मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
नई दिल्ली। अब से हर नया स्मार्टफोन खरीदोगे तो उसमें एक खास ऐप पहले से ही इंस्टॉल मिलेगा – नाम है Sanchar Saathi। सरकार ने साफ कह दिया है कि ये ऐप कोई नहीं हटा पाएगा। फोन चोरी हो जाए, फर्जी कॉल आए, फिशिंग मैसेज आए या कोई आपके नाम पर फर्जी सिम निकाल ले – बस एक क्लिक और सब कंट्रोल! आखिर ये ऐप इतना खास क्यों है और ये आपकी जिंदगी कैसे आसान बनाएगा? पूरी डिटेल, आसान भाषा में…
कौन ला रहा है ये ऐप और कब से लागू होगा नियम?
केंद्र सरकार का दूरसंचार विभाग (DoT) ये पूरा प्लान चला रहा है। नया नियम 28 नवंबर 2025 से लागू हो चुका है। सभी मोबाइल कंपनियों को 90 दिन का समय दिया गया है यानी फरवरी 2026 तक हर नया फोन (चाहे भारत में बना हो या बाहर से आया हो) में Sanchar Saathi ऐप पहले से इंस्टॉल होना ही चाहिए। पुराने फोनों में भी कंपनियां सॉफ्टवेयर अपडेट के जरिए ये ऐप डालेंगी। नियम तोड़ा तो भारी जुर्माना और कार्रवाई पक्की!
क्या करता है Sanchar Saathi ऐप?
ये ऐप आपका पूरा डिजिटल सुरक्षा कवच है।
- आपके नाम पर कितने सिम चल रहे हैं, एक क्लिक में पता चल जाता है
- फोन चोरी या गुम होने पर 10 सेकंड में पूरे देश में ब्लॉक
- फर्जी कॉल, फिशिंग SMS, WhatsApp फ्रॉड की तुरंत शिकायत
- सेकंड हैंड फोन खरीदने से पहले चेक करें कि चोरी का तो नहीं
- बैंक, कूरियर या सरकारी विभाग के असली नंबर दिखाता है, ताकि ठगी न हो
- फोन असली है या नकली, IMEI से फटाक से पता चल जाता है
कब शुरू हुआ था ये प्रोजेक्ट?
Sanchar Saathi पोर्टल और ऐप को सबसे पहले मई 2023 में लॉन्च किया गया था। तब से अब तक इसकी मदद से 3 करोड़ से ज्यादा फर्जी और डुप्लीकेट सिम बंद हो चुके हैं और लाखों चोरी के फोन ब्लॉक हुए हैं।
कहां-कहां काम करेगा ये ऐप?
पूरे भारत में! चाहे आप दिल्ली में हों, गांव में हों या छोटे शहर में – ऐप हर जगह एक जैसा काम करेगा। CEIR (Central Equipment Identity Register) नाम के सेंट्रल डेटाबेस से सीधा जुड़ा है, इसलिए कोई भी चोरी का फोन कहीं भी चालू नहीं हो पाएगा।
क्यों जरूरी है ये ऐप हर फोन में?
आज फोन सिर्फ कॉल करने की मशीन नहीं रहा। उसमें आपका बैंक अकाउंट, UPI, फोटो, व्हाट्सऐप, आधार-पैन सब कुछ है। एक बार फोन चोर के हाथ लगा नहीं कि आपकी पूरी जिंदगी खतरे में। फर्जी सिम से OTP चुराकर बैंक खाली कर देते हैं। सरकार का कहना है कि हर साल लाखों लोग ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो रहे हैं। ऐसे में हर फोन में Sanchar Saathi पहले से होना जरूरी है ताकि हर नागरिक खुद अपनी सुरक्षा कर सके।
कैसे काम करता है ये जादुई ऐप?
- ऐप खोलते ही आपका नंबर और OTP से लॉगिन होता है
- तुरंत IMEI नंबर CEIR से चेक होता है – फोन चोरी का है या नहीं पता चल जाता है
- TAFCOP फीचर: आपके नाम पर चल रहे सारे नंबर दिखाता है, जो नहीं चाहिए उन्हें ब्लॉक करा सकते हैं
- चक्षु फीचर: फ्रॉड कॉल, फिशिंग SMS, WhatsApp मैसेज, फर्जी APK – सबकी रिपोर्ट एक टच में
- फोन चोरी हुआ? ऐप में जाओ → Know Your Mobile → Block Stolen/Lost Mobile → 10 सेकंड में फोन पूरे देश में बंद!
सबसे ताकतवर फीचर – ‘चक्षु’ से फ्रॉड पर सीधी चोट
इस फीचर में आप फर्जी कस्टमर केयर नंबर, फिशिंग लिंक, फर्जी APK, यहां तक कि WhatsApp-Telegram पर आने वाले स्कैम मैसेज की फोटो खींचकर रिपोर्ट कर सकते हैं। सरकार को लाखों रिपोर्ट्स मिल चुकी हैं, जिससे हजारों फ्रॉड नंबर और लिंक ब्लॉक हो चुके हैं।
सेकंड हैंड फोन खरीद रहे हो? पहले यहां चेक कर लो!
पुराना फोन लेने जा रहे हो तो बस IMEI नंबर डालो – ऐप बता देगा कि फोन चोरी का है या ब्लैकलिस्ट में है। लाखों लोग पहले ही ठगी से बच चुके हैं।
अब तो समझ आ गया ना कि ये ऐप कोई साधारण ऐप नहीं, आपकी डिजिटल जिंदगी का असली “साथी” है! नया फोन खरीदो या पुराना अपडेट करो – Sanchar Saathi जरूर रखो।
- GJU Exam Update : गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय की परीक्षाएं 16 जनवरी से, कुलपति की चेतावनी- “नकल हुई तो नपेंगे सेंटर इंचार्ज और प्राचार्य”
- मुरादाबाद में भारी सर्दी का अलर्ट जारी, अगले दो दिन में कैसे रहेगा मौसम
- जज के पेशकार का कातिल के पुलिस मुठभेड़ में लगी गोली, 72 घंटे में लिया हत्या का बदला
- Minimum Temperature in Moradabad Record-मुरादाबाद सहित इन जिलों में क्या 15 जनवरी के बाद बढ़ेगी सर्दी? जानें अलर्ट
- Sambhal CJM Court Order-CO अनुज चौधरी समेत 12 पुलिसकर्मियों पर क्यों गिरी गाज? जानिए कोर्ट के आदेश की इनसाइड स्टोरी