Vaishno devi News : माता वैष्णो देवी रूट पर अद्धकुवारी के पास भारी बारिश के चलते लैंडस्लाइड होने पर पांच श्रद्धालुओं की मौत की खबर है। हादसे में 14 श्रद्धालुओं के घायल होने का भी समाचार है। फिल्हाल यात्रा रोक दी गई है। समाचार एजेंसी PTI के मुताबिक यह घटना पहाड़ी पर स्थित मंदिर तक 12 किलोमीटर की यात्रा के लगभग आधे रास्ते में हुई, जिसके कारण यात्रा स्थगित कर दी गई।
यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर में लगातार तीसरे दिन भारी बारिश हो रही है। भारी बारिश के कारण रेलवे ने लगभग 10 ट्रेनें रद्द कर दी हैं। वैष्णो देवी मंदिर के पास भूस्खलन के बाद कटरा से सभी ट्रेनें स्थगित कर दी गई हैं।
श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड का ट्वीट
माता वैष्णो देवी रूट पर भारी बारिश के चलते हुई लैंडस्लाइड की घटना को लेकर श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने ग् पर एक पोस्ट साझा किया। पोस्ट में लिखा कि इंद्रप्रस्थ भोजनालय के पास लैंडस्लाइड की घटना हुई है। घटना में कुछ लोगों के घायल होने की खबर मिली है। रेस्क्यू टीमों ने काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि जम्मू कश्मीर में पिछले तीन दिन से भारी बारिश के चलते पहले सुबह हिमकोटि मार्ग पर यात्रा स्थगित कर दी थी। हालांकि, दोपहर बाद तक पुराने मार्ग पर यात्रा जारी रही, जिसे बाद में लैंडस्लाइड के कारण अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया।
जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर
जम्मू क्षेत्र में पिछले तीन दिन से हो रही भारी बारिश के चलते नदियां उफान पर हैं। लगातार लैंडस्लाइड के चलते निचले और पहाड़ी इलाकों में जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हो रहा है। 250 किलोमीटर लंबे जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर यातायात रोक दिया गया। उधमपुर और काजीगुंड में भी वाहनों की आवाजाही रोक दी गई। किश्तवाड़ में पैडर रोड तथा रामनगर-उधमपुर और जंगलवाड़-थथरी मार्ग सहित कई अन्य सड़कें बाढ़ और भूस्खलन के कारण क्षतिग्रस्त हो गईं या अवरुद्ध हो गईं। इससे पहले दिन में भी जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में बड़े पैमाने पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई, जिससे सामान्य जनजीवन ठप्प हो गया और जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग को बंद करना पड़ा। भारी वर्षा के कारण कई स्थानों पर स्थिति और बिगड़ गई।