मयंक त्रिगुण, वरिष्ठ संवाददाता
मुरादाबाद। संविधान दिवस के खास मौके पर मुरादाबाद के महापौर विनोद अग्रवाल ने शहर के प्रसिद्ध संविधान पार्क को पूरी तरह मुफ्त कर दिया है। जी हां, आज यानी 26 नवंबर को कोई भी व्यक्ति बिना एक रुपया खर्च किए इस पार्क में घूम सकता है, फोटो खींच सकता है और संविधान की प्रस्तावना के साथ सेल्फी ले सकता है।
संविधान दिवस पर महापौर का सरप्राइज गिफ्ट
आज सुबह संविधान पार्क में संविधान दिवस के उपलक्ष्य में एक शानदार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे महापौर विनोद अग्रवाल ने जैसे ही माइक संभाला, सबकी सांसें थम गईं। उन्होंने मुस्कुराते हुए घोषणा की, “आज संविधान दिवस है, हमारे लोकतंत्र का सबसे पवित्र दिन। इसलिए मैं ऐलान करता हूं कि आज पूरा दिन संविधान पार्क सभी के लिए निःशुल्क रहेगा। कोई टिकट, कोई एंट्री फीस नहीं!”
हॉल में तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। पार्क के बाहर लंबी लाइन में लगे लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद देने लगे। कुछ देर में ही सोशल मीडिया पर #ConstitutionParkFree ट्रेंड करने लगा।
पार्क में क्या-क्या है खास?
संविधान पार्क मुरादाबाद का सबसे खूबसूरत और शिक्षाप्रद स्थल माना जाता है। यहां डॉ. भीमराव अंबेडकर की भव्य प्रतिमा के साथ-साथ भारतीय संविधान की मूल प्रस्तावना को भित्ति-चित्रों और डिजिटल स्क्रीन पर देखा जा सकता है। बच्चे यहां संविधान के मौलिक अधिकारों और कर्तव्यों को खेल-खेल में सीखते हैं। शाम को लाइटिंग इतनी शानदार होती है कि पूरा पार्क चमक उठता है। नॉर्मल दिन में एंट्री फीस 20-50 रुपये तक होती है, लेकिन आज सब फ्री!
बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक, हर कोई पहुंचा
घोषणा होते ही पार्क में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुबह 10 बजे से ही परिवार, स्कूल के बच्चे, कॉलेज के स्टूडेंट्स और बुजुर्ग बड़ी संख्या में पहुंचने लगे। एक स्कूल टीचर ने बताया, “हम तो बच्चों को संविधान दिवस की छुट्टी में घुमाने लाए थे, पता नहीं था कि फ्री एंट्री मिल जाएगी। बच्चे बहुत खुश हैं।”
वहीं एक बुजुर्ग दादाजी ने कहा, “बाबा साहेब का सपना था कि हर नागरिक संविधान को जाने और समझे। आज महापौर साहब ने उनकी भावना को साकार किया है।”
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें
महापौर विनोद अग्रवाल की यह घोषणा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। लोग अपनी सेल्फी और परिवार की फोटो #MoradabadConstitutionPark और #SanvidhanDiwas के साथ पोस्ट कर रहे हैं। कई लोगों ने कमेंट किया, “काश हर शहर के मेयर ऐसा करें”, “मुरादाबाद वालों को आज सबसे अच्छा तोहफा मिला”।
शाम तक चलेगा फ्री एंट्री का सिलसिला
महापौर कार्यालय की ओर से जारी बयान में साफ कहा गया है कि आज रात पार्क बंद होने तक कोई भी शुल्क नहीं लिया जाएगा। पार्क शाम 8 बजे तक खुला रहेगा। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं ताकि ज्यादा भीड़ होने पर भी कोई दिक्कत न हो।
मुरादाबाद की जनता ने कहा – थैंक यू मेयर साहब!
शहर के अलग-अलग इलाकों से लोग पार्क की ओर निकल पड़े हैं। कोई साइकिल से, कोई ऑटो से तो कोई अपनी कार लेकर। सबके चेहरे पर एक ही खुशी – आज संविधान हमारे लिए सचमुच मुफ्त और खुला है!
- 200 मीटर गहरी खाई में गिरी बरातियों की कार, 5 लोगों की मौत
- Uttarkashi: कार खाई में गिरने से एक महिला की मौत, पांच गंभीर घायल
- Uttarakhand Weather : कल से बदलेगा मौसम, बारिश-बर्फबारी के आसार ठंड में भी होगा इजाफा
- खटीमा में मुख्यमंत्री धामी का किसानों ने किया जोरदार स्वागत
- उत्तराखंड सरकार ने गन्ना किसानों को राहत देते हुए गन्ने के समर्थन मूल्य में की ₹30 प्रति क्विंटल की वृद्धि